1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मजाक नहीं समझते शराब के नशेड़ी

९ अप्रैल २०११

जर्मनी में लगभग 25 लाख लोग शराब के नशे के शिकार है. शराब का घातक असर गुर्दे, आंत, व साथ ही हृदय की मांसपेशियों पर भी पड़ता है. इसके अलावा मस्तिष्क में चयापचय की प्रक्रिया पर भी उसका नकारात्मक असर देखा जा सकता है.

https://p.dw.com/p/10qar
तस्वीर: Bilderbox

मिसाल के तौर पर देखा गया है कि शराब के नशेड़ी चुटकुले नहीं समझ पाते हैं. जर्मन न्यूरोसाइकोलॉजिस्ट जेनिफर उएकरमान्न व ब्रिटिश वैज्ञानिकों के एक शोध से पता चला है कि चुटकुलों पर मस्तिष्क के जिस हिस्से में प्रतिक्रिया होती है, शराब के नशेड़ियों में वह हिस्सा कुंद हो जाता है. जेनिफर उएकरमान्न बताती हैं कि इस अध्ययन में उनका काम था इंटरनेट से चुटकुलों को छांटना. इसकी खातिर उन्होंने लगभग 20 हजार चुटकुले पढ़े. उनको चुनने के मामले में कुछ एक बातों पर ध्यान देना पड़ा. मिसाल के तौर पर यह कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ कोई चुटकुला न हो.

अंततः 24 चुटकुले छांटे गए, जिनके जरिये पता लगाना था कि चुटकुलों में छिपे सामाजिक मुद्दों पर नशेड़ियों की क्या प्रतिक्रिया होती है.

जेनिफर उएकरमान्न कहती हैं कि वे देखना चाहते थे कि क्या उनके चेहरे पर प्रतिक्रिया होती है या वे कुछ कहते हैं. इन परीक्षणों में उन्होंने भी हिस्सा लिया. उनकी इस बात में खास दिलचस्पी थी कि जब कोई कहानी या चुटकुला पेश किया जाता है तो दिमाग के अंदर क्या होता है.

Flash-Galerie Themen der Grünen Drogenpolitik
कुंद हो जाता है दिमागतस्वीर: BilderBox

चुटकुलों में सामाजिक अंतरसंबंधों की झलक मिलती है. वैज्ञानिक परिभाषा के अनुसार दो स्तरों में उन्हे ग्रहण किया जाता है. पहली बात कि उसमें छिपे विरोधाभास को पहचानना पड़ता है, उससे निपटना पड़ता है, और इसके अलावा उसे मजेदार समझना पड़ता है. यह तभी संभव है अगर इंसान अपने आपको दूसरे की जगह पर सांच सके. न्यूरोसाइकोलॉजी की भाषा में इस क्षमता को थियोरी ऑफ माइंड कहा जाता है. इस अध्ययन के तहत 29 स्वस्थ लोगों और 29 शराब के नशेड़ियों के अधुरे चुटकुले सुनाये गए, और चार विकल्पों में से कोई एक चुनकर उन्हें हर चुटकुले को पूरा करना था. सही जवाब के मामले में दोनों वर्गों के बीच काफी अंतर पाये गए, जैसा कि जेनिफर उएकरमान्न कहती हैं कि शराब के नशेड़ियों के बीच लगभग 68 फीसदी जवाब सही थे. और जिन स्वस्थ लोगों के साथ उनकी तुलना की गई थी, उनमें यह नतीजा 90 फीसदी के बराबर था.

कहां पहुंचते हैं चुटकुले

चुटकुलों को समझने की यह समस्या मस्तिष्क के एक खास हिस्से से जुड़ी हुई है. जेनिफर उएकरमान्न कहती हैं कि दूसरे परीक्षणों के आधार पर पता चला है कि चुटकुलों को समझने के मामले में मस्तिष्क के कुछ खास हिस्से सक्रिय होते हैं. खासकर प्रीफ्रॉन्टल कोर्टेक्स, यानी सिर के अगले हिस्से से कुछ अंदर का हिस्सा. यह हिस्सा इंसानों के बीच संबंधों के सिलसिले में एक प्रमुख भूमिका अदा करता है, मसलन नियोजन और समस्याओं के समाधान की खातिर सामाजिक तनावों और याददाश्त के मामलों में. अगर यहां किसी चुटकुले पर ठीक से प्रतिक्रिया नहीं होती है, तो इसका मतलब है कि सामाजिक संबंधों के सिलसिले में भी समस्याएं पैदा हो रही हैं. इस अध्ययन के नतीजों के आधार पर नशेड़ियों के सामाजिक व्यवहार में सुधार के लिए नुस्खे तैयार किए जा सकते हैं.

Bulgarien Land und Leute Roma und Sinti Frau mit Wodka Flasche
शराब और ठहाके ?तस्वीर: George Papakotchev

वैसे अगर चुटकुला सुनने पर अगर हंसी न आए, तो घबराने की भी कोई जरूरत नहीं है, जेनिफर उएकरमान्न का मानना है कि किस चुटकुले पर हंसी आए, ये हर किसी का अपना मसला है.

हंसी और चुटकुले पर अध्ययन करते हुए कहीं उनकी अपनी हंसी तो गायब नहीं हो गई है? इस सवाल के जवाब में जेनिफर उएकरमान्न हंसते हुए कहती हैं कि उनकी हंसने की काबिलियत बनी हुई है. खासकर वह खुद पर हंसने के काबिल हैं, लेकिन चालू चुटकुलों पर हंस पाना अब थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

बात समझ में आती है. आखिर उन्हें 20 हजार चुटकुलों का अध्ययन करना पड़ा है.

रिपोर्ट: क्लाउस डोयजे/उभ

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें