1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलिंगा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

२२ अप्रैल २०११

श्रीलंका के तूफानी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों माने जाने वाले मलिंगा कुछ परेशान हैं.

https://p.dw.com/p/112eX
तस्वीर: AP

अपनी तेज रफ्तार गेंद और उस पर अचूक यॉर्कर के लिए मशहूर 27 साल के लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. मलिंगा फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.

मई और जून में श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. क्रिकेट श्रीलंका चाहता था कि मलिंगा इंग्लैंड दौरे पर जाएं. लेकिन मलिंगा टेस्ट टीम के लिए उपलब्ध होने से इनकार कर चुके हैं. उनके इस फैसले से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड नाराज हुआ. क्रिकेट श्रीलंका को लगा कि मलिंगा आईपीएल में खेलने के चक्कर में इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं.

गुरुवार को क्रिकेट श्रीलंका ने मलिंगा को कड़ी फटकार लगाते हुए समय से श्रीलंका लौटने को कहा. हालांकि एक दिन बाद बीसीसीआई और क्रिकेट श्रीलंका के बीच आईपीएल में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खेलने की समयसीमा का विवाद का हल हो गया. लेकिन विवाद के दौरान मलिंगा बलि का बकरा बन गए.

माना जा रहा है कि बोर्ड के रुख से नाराज होकर मलिंगा ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है. 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट ले चुके मलिंगा का कहना है कि उनकी फिटनेस अब ऐसी नहीं है कि वह पांच दिन तक खूब गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट खेल सकें. मलिंगा के मुताबिक उन्हें इस बात की चिंता है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से घुटने की चोट स्थाई जख्म में बदल जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें