महान तो नहीं पर यादगार है शोएब का करियर
१७ मार्च २०११2003 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 100 मील प्रति घंटा से भी तेज गेंद फेंक कर सनसनी फैला दी थी. शोएब अख्तर को महानतम गेंदबाजों की श्रेणी भले ही न रखा जा सके, लेकिन तेज गेंदबाजों की बात चलने पर अख्तर का जिक्र तो होगा ही. इस मामले में आंकड़े पूरे जोर शोर से उनका साथ दे रहे हैं.
वनडे करियर
13 अगस्त 1975 को पाकिस्तानी पंजाब के रावलपिंडी में जन्मे अख्तर को पिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता रहा है. 28 मार्च 1998 को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की थी. लेकिन इन पांच ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट झटका लिया था. पाकिस्तान यह मैच चार विकेट से जीता था.
धीरे धीरे पिंडी एक्सप्रेस ने अपनी रफ्तार बढ़ाई और आज वह 247 विकेटों के ढेर पर खड़े हैं. इसके लिए उन्होंने 163 मैचों में गेंदबाजी की है. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट का रहा है. छह बार उन्होंने एक ही मैच में चार विकेट लिए. चार बार वह 5 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
अख्तर खालिस गेंदबाज हैं और उन्होंने वनडे मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. 163 मैचों में उन्हें 84 बार बैटिंग का मौका मिला लेकिन वह लगभग 9 की औसत से 394 रन ही बना पाए. सबसे ज्यादा उन्होंने 43 रन बनाए हैं.
टेस्ट करियर
टेस्ट मैचों में शोएब के नाम 178 विकेट हैं जो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत शोएब ने 29 नवंबर 1997 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर की थी. इस मैच में उन्होंने दो खिलाड़ियों को आउट किया था. दूसरी पारी में तो वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे. हालांकि पाकिस्तान यह मैच एक पारी और 29 रन से जीता था.
अख्तर का टेस्ट सफर बहुत लंबा नहीं रहा है. लेकिन दो बार उन्होंने मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा तो वह 12 बार कर चुके हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार