1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाराष्ट्र सरकार पर अमिताभ का कटाक्ष

४ जून २०११

महाराष्ट्र सरकार ने शराब पीने की न्यूनतम उम्र को 21 से बढा़कर 25 साल कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने सरकार के इस फैसले पर तंज किया है. बिग बी ने खिल्ली उड़ाते हुए इस फैसले को समझ के परे बताया है.

https://p.dw.com/p/11UIK
ndian screen legend Amitabh Bachchan speaks during a news conference Tuesday, March 23, 2010 after he won the Asian Film Award for the Lifetime Achievement Award in Hong Kong Monday. (AP Photo/Kin Cheung)
तस्वीर: AP

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अमिताभ ने लिखा, "पीने की उम्र बढ़ाकर 25 करना ! इररर...युवा देश के लिए वोट देने या सेना में भर्ती होकर देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इतने समझदार नहीं होते कि उन्हें पीने की अनुमति हो???? आश्चर्यजनक?!!!!" भारत में युवा 18 साल के होने पर वोट दे सकते हैं और सेना में भर्ती होने के लिए तो न्यूनतम उम्र 17 साल है. 18 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल जाता है.

सरकारी फैसले पर चुटकुला कसते हुए बिग बी ने आगे लिखा, "23 साल की उम्र में सिद्ध माल्या दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी के जीएम और मालिक हैं. लेकिन, सोचिए? शराब पीना उनके लिए गैरकानूनी है."

अमिताभ ने साफ किया है कि वह शराब पीने का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन उनका मानना है कि लोगों को खुद अपनी निजी जिंदगी में इस तरह के फैसले करने का अधिकार होना चाहिए, "मैं पीता नहीं हूं, न ही मांस खाता हूं या धुम्रपान करता हूं. लेकिन यह मेरे निजी फैसले हैं. किसी ने मुझे ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं किया."

भारत में अक्सर राज्य सरकारें कुछ अजीब से फैसले करती रही हैं. फिलहाल भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर नई दिल्ली में प्रदर्शन हो रहा है. देखना है कि गंभीर विषयों पर फैसले करने का जजबा सरकार के पास है या नहीं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें