महिला डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में सानिया
२९ मई २०११सानिया और एलेना की जोड़ी ने स्पेन की मारिया जोसे मार्तिनेज सांचेज और अनाबेल मेडिना गैरीग्युस को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी. भारत-रूस की जोड़ी का मुकाबला अब टॉप वरीयता प्राप्त ब्राजील की गिजेला डुल्को और इटली की फ्लाविया पेनेटा से होगा. डुल्को और पेनेटा ने तीसरे दौर में सारा एरानी और रॉबर्टा विंसी को 6-4, 6-2 से हराया.
लेकिन महेश भूपति की चुनौती फ्रेंच ओपन से खत्म हो गई है. मिक्सड डबल्स में चीनी जोड़ीदार जि झेंग के साथ वह मैच हार गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की रेने स्टब्स और ब्राजील के मार्सेलो मेलो ने दूसरे दौर में 6-4, 3-6, 7-10 से हरा दिया. भारत और चीन की खिलाड़ी को पांचवी वरीयता हासिल थी. इससे पहले महेश भूपति और लिएंड़र पेस की जोड़ी फ्रेंच ओपन के पुरुष डबल्स मुकाबलों से बाहर हो चुकी है.
सानिया मिर्जा के अलावा भारत की उम्मीद मिक्सड डबल्स में बाकी हैं. लिएंडर पेस और इवेता बेनेसोवा क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंच चुके हैं और पहली रैंकिंग वाली जोड़ी स्लोवाकिया की कैटरीना सेरबोटनिक और सर्बिया के नेनाड जिमोनिच से उनकी भिडंत होनी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन उभ