माराडोना को कोलकाता आने का न्योता
१० जून २०११अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच की मेजबानी के अधिकार सेलिब्रेटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) ने खरीदे हैं. अधिकार अर्जेंटीना फुटबॉल संघ से खरीदे गए हैं. सीएमजी चाहती है कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए इस मैच में अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और कोच डिएगो माराडोना को भी बुलाया जाए.
सीएमजी के प्रमुख भस्वर गोस्वामी ने कहा, "हम माराडोना को न्योता देने जा रहे हैं. अगले हफ्ते कोपा अमेरिका कप के दौरान मैं अर्जेंटीना जाकर उनसे मिलने की कोशिश करूंगा." हालांकि गोस्वामी के मन में कुछ आशंकाएं भी हैं. पिछले साल वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जर्मनी से हारकर अर्जेंटीना बाहर हो गया था. हार के बाद माराडोना को कोच के पद से हटा दिया गया. अर्जेंटीना फुटबॉल संघ और माराडोना के संबंध खट्टे हो गए.
गोस्वामी को डर है कि फुटबॉल जगत का महान सितारा कोलकाता आने से इनकार भी कर सकता है. उन्होंने कहा, "काफी मुश्किल है. उनके फुटबॉल संघ से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं है." माराडोना 2008 में सीएमजी के न्योते पर कोलकाता आ चुके हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: महेश झा