माराडोना दुबई के क्लब को फुटबॉल सिखाएंगे
१९ मई २०११फुटबॉल वर्ल्ड कप में अर्जंटीना की हार के बाद माराडोना खाली बैठे थे. अब इस क्लब के रूप में उन्होंने नई चुनौती स्वीकार की है. क्लब के चेयरमैन मारवान जुमा बिन बायत ने माराडोना के साथ करार कराने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने ही मीडिया को इस बारे में जानकारी दी. करार के मुताबिक माराडोना अगले दो सीजन में टीम का नेतृत्व करेंगे. इसके लिए वह अपने परिवार के साथ दुबई में ही रहेंगे. माराडोना के पास इस क्लब के लिए बड़ा लक्ष्य है.
सिर्फ जीत चाहते हैं माराडोना
बायत ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, "माराडोना को पहले स्थान से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है. उनके लिए दूसरे नंबर की पोजीशन आखिरी नंबर जैसी है. वह टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार करेंगे ताकि वह खिताब जीत सके."
बिन बायत ने यह भी बताया कि माराडोना जल्दी ही टीम के लिए सहायक कोच और नए खिलाड़ियों की तलाश करेंगे. बोर्ड कई लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहा है जो टीम के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं और इस बारे में माराडोना से चर्चा की जा रही है.
बायत ने कहा, "माराडोना ने हम पर अपनी तरफ से कोई शर्त नहीं लादी है. वास्तव में वह हमारे लिए काफी समझदार साबित हुए हैं. 2010 के वर्ल्ड कप में जिन कोचों ने अर्जंटीना की टीम का नेतृत्व किया वे अल वास्ल की टीम के लिए एकदम उपयुक्त हों यह जरूरी नहीं है. क्योंकि दोनों टीमों के लिए ट्रेनिंग और परिस्थितियां काफी अलग हैं."
दुबई में होगा घर
माराडोना जून की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे. उसी दौरान वह अपनी नई भूमिका के बारे में मीडिया से चर्चा करेंगे. इसी दौरान इस करार की कीमत के बारे में जानकारी दी जाएगी. बयात ने ऐसी खबरों को खारिज किया कि माराडोना इस नई नौकरी के लिए अपना करियर जोखिम में डाल रहे हैं. बायत ने कहा, "यह कभी नहीं हो सकता कि माराडोना दुबई केवल पैसे के लिए अपनी इज्जत गंवाने की कीमत पर आएं."
क्लब के चेयरमैन हालांकि क्लब के चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड दुनियाभर से आ रहे विज्ञापन और प्रायोजन के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कई कंपनिया माराडोना के स्टार पावर को भुनाना चाहती हैं. यह पूछ जाने पर कि अल वस्ल ने माराडोना को ही क्यों चुना जबकि कई और टूर्नामेंट जिताऊ कोच मौजूद हैं. बायत ने वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में अर्जंटीना की जीत में उनकी भूमिका का जिक्र किया. हाल के दिनों में संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के कई नामी खिलाड़ियों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार