1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मूक फिल्म पर ग्लोब में हंगामा उठाने का दारोमदार

१५ जनवरी २०१२

क्या इस बार सिनेमा के सबसे बड़े मेले में मूक फिल्म की धमक गूंजेगी, पूरा हॉलीवुड दम साधे इसी रहस्य के खुलने के इंतजार में है. ऑस्कर से पहले गोल्डन ग्लोब का पर्दा आज रात उठेगा.

https://p.dw.com/p/13jzU
थैचर की भूमिका में मेरिल स्ट्रीपतस्वीर: picture-alliance/dpa

मार्टिन स्कोरसेसे और स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे हॉलीवुड के दिग्गजों के सामने मूक फिल्म द आर्टिस्ट की चुनौती है. कम बजट में फ्रांसीसी निर्देशक की बनाई फिल्म की कहानी 1920 के दौर की है और गोल्डन ग्लोब के लिए उसके सामने ब्रैड पिट, एंजलीना जोली और मेरिल स्ट्रीप जैसे सितारे हैं. मुकाबले में जॉर्ज क्लूनी भी हैं दो जगह. उनके निर्देशन में बनी राजनीतिक दांवपेंच वाली द आइड्स ऑफ मार्च के साथ ही द डिसेंडेंट्स के लिए बेस्ट एक्टर के रूप में भी उनकी दावेदारी है.

सबसे बड़े पुरस्कार की दौड़ में कुछ पारिवारिक किस्से भी हैं. स्कोरसेसे की बड़े बजट वाली थ्रीडी फिल्म ह्यूगो, पिट की बेसबॉल पर बनी मनीबॉल, स्पीलबर्ग का वार हॉर्स और अफ्रीकी मूल के अमेरिकी लोगों के नागरिक अधिकारों पर बनी फिल्म द हेल्प इसी कतार में हैं. द आर्टिस्ट ग्लोब्स में टॉप पुरस्कार की दौड़ में नहीं है लेकिन इसने छह श्रेणियों में अपनी दावेदारी ठोकी है. इनमें बेस्ट म्यूजिकल कॉमेडी और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक भी शामिल है.

Filmstill The Artist
गोल्डन ग्लोब की दौड़ में द आर्टिस्टतस्वीर: picture-alliance/dpa

मूक फिल्मों के दौर को श्रद्धांजलि देती इस बिना रंग (ब्लैक एंड व्हाइट) वाली फिल्म में जॉर्ज वैलेंटाइन की कहानी है. जॉर्ज मूक फिल्मों के बड़े सितारे थे लेकिन बोलती फिल्मों के आने के बाद उनकी चमक फीकी पड़ गई. न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड में इस द आर्टिस्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला. ऑस्कर का संकेत माने जाने वाले डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की भी इसके बारे में अच्छी राय है. महज 1.2 करोड़ डॉलर के खर्चे में बनी इस फिल्म ने ग्लोब से महज तीन दिन पहले भी क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीता है. हालांकि इन पुरस्कारों के साथ आलोचनाओं का दौर भी जारी है.

गोल्डन ग्लोब के मुकाबले में द आर्टिस्ट की छह दावेदारी के बाद द हेल्प और द डेसेडेंट्स का नंबर है जो पांच पुरस्कारों की दौड़ में है. द आइड्स ऑफ मार्च, मनीबॉल और मिडनाइट इन पेरिस चार चार पुरस्कारों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ब्रैड पिट जॉर्ज क्लूनी के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनने की होड़ में हैं. वैसे इनका मुकाबला सेक्स की लत के बारे में बात करती फिल्म शेम के माइकल फासबेंडर, जे एड्गार के लियोनार्डो डिकैप्रियो और द आइड्स ऑप मार्च के रायन गोस्लिंग से भी है.

USA Kino Filmszene Babel mit Brad Pitt
ब्रै़ड पिटतस्वीर: picture alliance/dpa

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की होड़ द आयरन लेडी में मार्गरेट थैचर बनी स्ट्रीप से शुरू होती है और द हेल्प की वायोला डेविस, अल्बर्ट नॉब्स की ग्लेन क्लोज से होती हुई वी नीड टू टॉक अबाउट केविन की टिल्डा स्विन्टन और द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू की रूनी मारा तक जाती है.

तीसरी बार ग्लोब्स के मेजबान बने ब्रिटिश कॉमेडियन रिकी जरवेस ने वादा किया है कि वो कोई हद मानेंगे नहीं. पिछले साल की उनकी हंसते हंसते बेहाल कर देने वाली शानदार शाम की याद लोगों के जेहन में अब भी ताजा है.

रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन

संपादनः एम गोपालाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें