1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरे भाई सुरेश कलमाड़ी बेकसूरः दिग्विजय सिंह

१२ जुलाई २०११

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन से जुड़े घोटाले में फंसे सुरेश कलमाड़ी को अपना भाई कहते हुए उन्हें निर्दोष बताया है. उन्होंन दुख जताया है कि सुरेश कलमाड़ी को जेल में यातना सहनी पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/11tJN
तस्वीर: UNI

सिर्फ सुरेश कलमाड़ी ही नहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भी दिग्विजय बेकसूर मानते हैं और उन्हें यकीन है कि ये दोनों अदालत से छूट जाएंगे. पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुझे दुख है कि अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. मुझे इस बात से बेहद तकलीफ होती है कि हमारे भाई सुरेश कलमाड़ी जेल में कठिन समय गुजार रहे हैं. मेरी निजी राय है कि ये दोनों बेकसूर हैं और छूट जाएंगे. जब भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं सोनियाजी को कार्रवाई करनी पड़ती है."

कलमाड़ी को जमानत दिए जाने की वकालत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन मामलों में आरोपपत्र दाखिल हो चुके है और जांच पूरी हो चुकी है अदालत को उन मामलों में आरोपियों को जमानत दे देनी चाहिए. हालांकि इस मामले में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन से जुड़े मामलों में आरोप पत्र पेश किए जा चुके हैं.

NO FLASH Suresh Kalmadi
तस्वीर: AP

सुरेश कलमाड़ी को केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया. उन पर कॉमनवेल्थ अधिकारियों के साथ मिल कर धोखाधड़ी साजिश रचने के आरोप लगे हैं. कॉमनवेल्थ खेलों के लिए एक स्विस कंपनी को 95 करोड़ रूपये ज्यादा देकर कॉमनवेल्थ खेलों के लिए उपकरण खरीदने का आरोप लगा है. फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को नवंबर 2010 में आदर्श हाउसिंग सोसाएटी घोटाले में फंसने के बाद पद छोड़ना पड़ा. दिग्विजय सिंह ने कहा "कांग्रेस ने किसी को माफ नहीं किया है और सभी मामलों में कार्रवाई की है. दूसरी तरफ बीजेपी ने दक्षिणी राज्य कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी