मैं दुनिया के किसी बल्लेबाज से नहीं डरता: मलिंगा
११ अप्रैल २०११दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला मलिंगा ने एक तरफा बना दिया. मुंबई के मलिंगा ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर फेंके और इसी में आधी दिल्ली को आउट कर दिया. वीरू की दिल्ली 17.4 ओवर ही खेल पाई और 95 रन बनाकर दम तोड़ बैठी.
मुंबई ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद मलिंगा ने आईपीएल में खेल रहे दुनिया भर के बल्लेबाजों को खुली चुनौती भी दे दी. मलिंगा ने कहा कि उनके सामने चाहे वीरेंद्र सहवाग हों या कोई और, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
श्रीलंकाई स्पीडो ने कहा, ''मुझे दुनिया के किसी बल्लेबाज से डर नहीं लगता, चाहे फिर सामने वीरेंद्र सहवाग हों या कोई और. मुझे अपनी तेज गेंदबाजी पर भरोसा है. मैं हमेशा अचूक यॉर्कर और हल्की गेंदें फेंकने के बारे में सोचता रहता हूं.''
2004 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे मलिंगा का सामना अभी आईपीएल में एडम गिलक्रिस्ट से भी होना है. तेज गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए गिलक्रिस्ट सबसे ज्यादा मशहूर हैं. अब देखना है कि मलिंगा को गिलक्रिस्ट से डर लगता है या नहीं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया