मैं सचिन हूं: तेंदुलकर
५ मार्च २०११बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान दृष्टिहीन और नेत्ररोगी बच्चों का एक दल मैदान पर पहुंचा. कई बच्चों की ख्वाहिश सचिन तेंदुलकर से मिलने की थी. सचिन ने उनकी इस हसरत को पूरा भी किया. शतकों के शिखर पर बैठे बल्लेबाज ने अपना परिचय देते हुए नाम में तेंदुलकर नहीं लगाया. सिर्फ यही कहा, ''मैं सचिन हूं.'' उन्हें लगा कि ऐसा करने से बच्चे ज्यादा सहज महसूस करेंगे.
रविवार को होने वाले आयरलैंड के खिलाफ मैच की तैयारी में लगे मास्टर ब्लास्टर ने बच्चों से खुलकर बातचीत की. एक बच्चे से उन्होंने पूछा, ''आपकी उम्र क्या है.'' जवाब मिला 12 साल. फिर सचिन बोले, ''आप सिर्फ 12 साल के हो लेकिन काफी ताकतवर हो.'' यह सुनकर वह बच्चा और उसके साथी खुशी से झूम से गए.
क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज ने बच्चों के साथ दो घंटे से ज्यादा वक्त बिताया. इस दौरान उन्होंने हर बच्चे से हाथ मिलाया और बारी बारी से फोटो भी खिंचवाए. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने बच्चों का स्वागत किया और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लाइन से बच्चों से मिले.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार