मैनचेस्टर शहर को फुटबॉल की दोहरी कामयाबी
१५ मई २०११शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड प्रीमियर लीग की जीत की खुशी मन ही रही थी कि दो घंटे के अंदर मैनचेस्टर सिटी ने भी तहलका कर दिया. एफए कप के फाइनल में उसने स्टोक सिटी को 1-0 से हरा दिया और इस तरह 35 साल बाद कप जीत लिया. एफए कप फुटबॉल इतिहास की सबसे पुरानी प्रतियोगिता समझी जाती है, जिसमें इंग्लैंड की प्रीमियर और फुटबॉल लीग की टीमें हिस्सा लेती हैं. यह प्रतियोगिता 131 साल पुरानी है.
मैनचेस्टर सिटी के समर्थकों को उम्मीद है कि उनकी टीम भी मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरह आने वाले सालों में करिश्मा कर सकती है. 1990 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एफए कप जीता था, जिसके बाद उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. पिछले 21 सालों में कोच एलेक्स फर्गुसन के नेतृत्व में यूनाइटेड ने 25 बड़े खिताब जीते हैं.
मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर रोबर्टो मानसिनी ने कहा, "हमने एफए कप जीत लिया है. यह बेहद अहम ट्रॉफी है. हमें बेहतर करने की जरूरत है लेकिन उससे भी जरूरी हमें जीत की शुरुआत करने की थी, जो हमने कर ली है. अगर आप जीतना शुरू करते हैं तो आगे का रास्ता आसान हो जाता है."
दूसरी तरफ यूनाइटेड के कोच एलेक्स फर्गुसन को इस बात की खुशी है कि लीवरपूल को पीछे छोड़ कर उनका क्लब इंग्लैंड का सबसे सफल क्लब बन गया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि खिताब जीतने के लिहाज से मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम देश की सबसे कामयाब टीम है. उसी तरह एफए कप भी है. हमने इसे सबसे ज्यादा (11) बार जीता है और अब हमने इंग्लिश प्रीमियर लीग भी सबसे ज्यादा बार जीत लिया."
एफए कप के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी की टीम ने दबाव तो बना रखा था लेकिन गोल नहीं कर पा रही थी. आखिरकार 74वें मिनट में याया तूर ने 12 मीटर की दूरी से गोल किया. मैच में इसके अलावा कोई गोल नहीं हुआ. अब मैनचेस्टर सिटी अगले सीजन की तैयारी कर रही है.
लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित लीग मुकाबले चैंपियंस लीग के फाइनल में 28 मई को उसे स्पेन की बार्सिलोना की टीम से भिड़ना है. यह मुकाबला वेंबले स्टेडियम में खेला जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह