मैर्केल वेन बातचीत: यूरोप की मदद करेगा चीन
२८ जनवरी २०११दावोस में विश्व आर्थिक फोरम को संबोधित करने से पहले चांसलर अंगेला मैर्केल और चीनी राष्ट्रपति वेन जियाबाओ की टेलीफोन पर बातचीत हुई. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार वेन ने मैर्केल को मदद का आश्वासन देते हुए कहा, चीन के कदम "चीन और यूरोप के बीच व्यापक रणनैतिक संबंधों की भावना का प्रतिबिंब हैं."
शिन्हुआ के अनुसार वेन ने इस पर जोर दिया कि मैर्केल संकट के समाधान में अगुआ भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार जर्मन चांसलर ने वेन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे चीन में यूरोप का भरोसा मजबूत होगा. मैर्केल ने इस पर जोर दिया कि यूरोपीय देश अपनी ताकत से वित्तीय बाजार में उतार चढ़ाव को काबू में लाने की कोशिश करेंगे.
यह साफ नहीं हुआ है कि चीन यूरोप की क्या व्यावहारिक मदद करेगा. चीन ने कर्ज में डूबे यूरोपीय देशों के सरकारी बांड खरीदने की बार बार घोषणा की है, लेकिन यह साफ नहीं किया है कि वह किस देश के कितने बांड खरीदेगा. चीन अमेररिका के सरकारी बांडों का भी बड़ा निवेशक है.
जर्मन सरकार ने मैर्केल और वेन जियाबाओ के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की है लेकिन यह बताने से मना कर दिया है कि उनके बीच क्या बातचीत हुई.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह