मोबाइल पर यूट्यूब देखने वाले भी दो करोड़
१३ जनवरी २०११गूगल की ऑनलाइन विडियो सेवा मोबाइल पर भी धूम मचा रही है. दो करोड़ से ज्यादा लोगों के मोबाइल पर यूट्यूब देखने की जानकारी ऐसा वक्त में आई है जब यूट्यूब ने वेवो म्यूजिक विडियो नाम से एक नई सेवा शुरू की है. इसमें लेडी गागा और दूसरे कलाकारों के म्यूजिक विडियो गूगल समर्थित नए एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के जरिए मुहैया कराए जाते हैं.
यूट्यूब के मोबाइल प्रॉडक्ट मैनेजर एंड्रे डोरोनिशेव ने कहा है, "दुनिया मोबाइल हो गई है और ज्यादा से ज्यादा लोग अब विडियो अपने स्मार्टफोन पर देख रहे हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि मोबाइल पर मौजूद विज्ञापन सेवा का फायदा उठाने और साझीदार सामने आएंगे. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा कंपनियां अपनी चीजें मोबाइल फोन पर मौजूद कराएंगी."
डोरोनिशेव ने बताया कि एंड्रॉयड स्मोर्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग फ्रोयो नाम के सॉफ्टवेयर का नया वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए वे वेवो म्यूजिक विडियो लाइब्रेरी को मुफ्त में यूट्यूबू एप्लीकेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. वेवो म्यूजिक वेबसाइट गूगल, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और आबू धाबी मीडिया का संयुक्त उपक्रम है. इसके साथ ही इसने ईएमआई और दूसरी रिकॉर्डिंग कंपनियों से भी करार किया है. यूट्यूब के मुताबिक विडियो से पहले चलने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई ये कंपनियां आपस में बांट लेती हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार