1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गूगल से आगे निकला फेसबुक

३१ दिसम्बर २०१०

अमेरिका में फेसबुक गूगल से आगे निकल गया है. इस साल फेसबुक पर आने वाले लोगों की संख्या गूगल से ज्यादा रही और इस तरह से फेसबुक ने गूगल को पछाड़ दिया. गुरुवार को जारी एक सर्वे में ये बात सामने आई.

https://p.dw.com/p/zrnN
तस्वीर: picture alliance/dpa

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस साल सर्च इंजनों में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली वेबसाइट बनने का भी खिताब हासिल किया है. सर्वे में पता चला है कि पूरे साल सबसे ज्यादा खोजी गई 10 प्रमुख वेबसाइटों में लोगों ने चार अलग अलग नामों से फेसबुक को ढूंढा. 2010 में सर्च इंजिन पर कुल खोजी गई वेबसाइटों में 3.48 फीसदी खोज फेसबुक की रही. पिछले साल के मुकाबले ये तादाद करीब 207 फीसदी ज्यादा है.

इस रिसर्च में पता चला है कि अमेरिका के लोग पूरे साल में सभी वेबसाइइटों पर जितनी बार गए उनमें 8.93 फीसदी हिस्सा फेसबुक के पास आया जबकि गूगल डॉट कॉम के पास सिर्फ 7.19 फीसदी हिस्सा. तीसरे नंबर पर याहू मेल रहा जिसके पास 3.85 फीसदी हिस्सेदारी आई है.

Google Books Flash-Galerie
इंटरनेट की दुनिया में पिछड़ता गूगलतस्वीर: dpa

हालांकि अगर गूगल की दूसरी वेबसाइटों को साथ मिला दिया जाए तो ये वेबसाइट फेसबुक से आगे निकल जाती है. तब इसके पास कुल वेब पेज विजिट का 9.85 फीसदी हिस्सा होगा. माइक्रोसॉफ्ट की एमएसएन डॉट कॉम और बिंग डॉट कॉम ने भी इस साल टॉप टेन में जगह बनाई है इसके साथ ही माइ स्पेस डॉट कॉम ने भी. सबसे बड़ी 10 दूसरी वेबसाइटों में यूट्यूब, क्रेगलिस्ट, ईबे और याहू शामिल हैं.

फेसबुक ने बड़ी तेजी से दुनिया में अपनी पैठ बढ़ाई है. 2003 में शुरु हुई इस साइट के सदस्यों की तादाद 50 करोड़ को पार कर चुकी है. फेसबुक की कामयाबी पर इस साल एक फिल्म भी आई है और वो भी जबरदस्त कामयाब रही.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें