1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोबाइल फोन से बढ़ता है कैंसर का खतराः डब्लूएचओ

१ जून २०११

मोबाइल फोन का इस्तेमाल ब्रेन ट्यूमर के खतरे को बढ़ा सकता है. इसीलिए विश्व स्वास्थ संगठन (डब्लूएचओ) के कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल कम करने के बारे में सोचना चाहिए.

https://p.dw.com/p/11S3R
In this photo released by Microsoft Corp., two phones unveiled Monday, April 12, 2010, that are meant for social networking-savvy teens and twenty-somethings, in an attempt to revitalize its mobile business and regain ground on iPhones and BlackBerrys, are shown. Microsoft said its new touch-screen phones, a short, square-shaped handset called Kin 1 and a longer, more rectangular one called Kin 2. Both will be sold exclusively in the U.S. by Verizon Wireless. They are being made by Sharp Corp., which has produced Sidekick cell phones, whose software comes from Microsoft-owned Danger Inc. (AP Photo/Microsoft Corp.)** NO SALES **
तस्वीर: AP

लंदन में 14 देशों से 31 वैज्ञानिकों की डब्लूएचओ की अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी (आईएआरसी) में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मौजूद वैज्ञानिक सबूत दिखाते हैं कि सेल फोन के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा बढ़ता है. वैज्ञानिक मोबाइल फोन को भी सीसा, क्लोरोफॉर्म और कॉफी जैसी उन चीजों की श्रेणी में रख रहे हैं जिनसे कैंसर का खतरा बढ़ता है. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र की संस्था मोबाइल फोन से जुड़े दिशानिर्देशों की छानबीन कर सकती है.

लेकिन इस खतरे के बारे में निश्चित तौर पर कुछ कहने से पहले और रिसर्च की जरूरत है. पहले डब्लूएचओ ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कैंसर और मोबाइल फोन में कोई संबंध है. अब आईएआरसी के समूह के अध्यक्ष जॉनाथन सैमेट ने कहा, "इस बारे में सभी जरूरी प्रमाणों की समीक्षा के बाद पाया गया है कि रेडियोफ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक क्षेत्र से इंसानों में कैंसर का खतरा बढ़ता है."

Woman sleeping and holding a cell phone. Wake up call. MODEL RELEASED. Foto: TUOMAS MARTTILA / LEHTIKUVA +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

उन्होंने बताया कि कुछ प्रमाण बताते हैं कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एक प्रकार के ब्रेन कैंसर ग्लिओमा को बढ़ावा मिल सकता है. 1980 के दशक में शुरू होने वाले मोबाइल फोन आज हर किसी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. इस वक्त दुनिया में पांच अरब मोबाइल फोन बताए जाते हैं. जानकार बताते हैं कि स्वाथ्य से जुड़े खतरों के बावजूद लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे. हो सकता है कि वे हेडसेट जैसे उपकरणों को खरीदने पर जोर दें जिनसे इस खतरे को कम किया सके.

मोबाइल फोन कंपनियां और सेल फोन से स्वास्थ पर पड़ने वाले संभावित खतरे को लेकर मुहिम चलाने वाली संस्थाएं डब्लूएचओ के रुख का इंतजार कर रही थीं. कई कंपनियों ने सेल फोन से होने वाले खतरों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. उनका कहना है कि कैंसर का खतरा तो अचार या फिर कॉफी से भी बढ़ता है. अमेरिका के वायरलैस संघ सीटीआईए के उपाध्यक्ष जॉन वाल्स का कहना है, "आईएआरसी के क्लासिफिकेशन का यह मतलब नहीं है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से कैंसर होता है." उन्होंने कहा कि आईएआरसी ने कोई नया अनुसंधान नहीं किया है, बल्कि सिर्फ इस बारे में प्रकाशित अध्ययनों की समीक्षा की गई है. अन्य कंपनियां भी इस बारे में और रिसर्च किए जाने की बात कह रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें