गूगल ला रहा है मोबाइल बटुआ
२७ मई २०११दुनिया के सबसे बड़ा इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने एक ऐसी एप्लिकेशन बनाई है जिससे स्मार्ट फोन इलेक्ट्रॉनिक बटुआ बन जाएगा. इस एप्लिकेशन को इस तरह से बनाया गया है जिससे आने वाले दिनों में क्रेडिट कार्ड की जगह वह ले सके. गूगल ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गूगल वॉलेट अभी जमीनी तौर पर टेस्ट किया जा रहा है और यह गर्मियों में बाजार में आ जाएगा. इस प्रोजेक्ट में सिटीबैंक, मास्टर कार्ड, फर्स्ट डाटा और टेलीकॉम पार्टनार स्प्रिंट भी शामिल हैं.
फोन के जरिए भुगतान
शुरुआत में गूगल वॉलेट गूगल के नेक्सस एस 4 जी स्मार्ट फोन जो कि स्प्रिंट बनाता है, उसके साथ काम करेगा. इसके बाद बाकी फोन्स में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. लेकिन फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी (एनएफसी) होनी चाहिए. ऐसे फोनों के भीतर एनएफसी चिप लगी होती है जिसमें क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज होगा. दुकानों या फिर उन केंद्रों पर इस एप्लिकेशन के जरिए पेमेंट हो पाएगी जो "पेपास सिस्टम" के तहत रजिस्टर हैं. यही नहीं ग्राहक गूगल प्रीपेड कार्ड के तहत भी पेमेंट कर सकेंगे. गूगल के मुताबिक गूगल वॉलेट लॉन्च होने पर अमेरिका के 1,24,000 दुकानों पर चलेगा. दुनिया भर में 3,11,000 दुकानों में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
खत्म होगा क्रेडिट कार्ड का झंझट
गूगल की उपाध्यक्ष स्टेफानी टिलेनिउस के मुताबिक गूगल वॉलेट "मोबाइल कॉमर्स की अगली पीढ़ी साबित होगा." उनके मुताबिक, "हम एक ओपन कॉमर्स इको सिस्टम बना रहे हैं. ऐसा पहली बार संभव होगा कि आप एनएफसी वॉलेट के जरिए भुगतान कर सकें और बाद में उपभोक्ता प्रचार के जरिए उसे भुना भी सकते हैं. हम इसे विश्व स्तर पर फैलाना चाहते हैं. पहले यूरोप फिर एशिया." मोबाइल के जरिए पेमेंट के इस्तेमाल का परीक्षण दुनिया के कई देशों में हो रहा है खासकर फ्रांस और जापान में. लेकिन गूगल वॉलेट पहला होगा जिसका इस्तेमाल एनएफसी टेक्नॉलोजी के साथ अमेरिका के दुकानों में किया जाएगा. नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नॉलोजी कम दूरी, हाई फ्रीक्वेंसी वायरलेस का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट संबंधी डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम है. गूगल के मुताबिक उसने कई सुरक्षा कवच भी बनाए है जिससे गूगल वॉलेट के खोने पर उसके इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.
रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादनः ओ सिंह