मौत से नहीं डरता हूं: मुशर्रफ
१९ अप्रैल २०११लाहौर में अपनी नवगठित ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने कई बार मौत को बेहद करीब से देखा है, लिहाजा उन्हें मौत का डर सताता नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति के मुताबिक वह पाकिस्तान लौटने के लिए बेताब हैं और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने को तैयार हैं.
वापसी पर तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों की ओर से पेश आने वाले खतरे का जिक्र करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि वह पहले भी कई बार हमलों में जिंदा बच निकले हैं और उनसे डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोई उनका बाल बांका नहीं कर सकता.
लंदन से वीडियो संवाद के जरिए लाहौर में मौजूद अपने समर्थकों से मुशर्रफ ने कहा, ''यदि आप यह वादा करें कि जब मैं लाहौर हवाई अड्डे पर उतरूंगा तो आप इसी जोश और जज्बे के साथ मेरा स्वागत करेंगे तो मैं जल्द ही आपके बीच होउंगा.''
लाहौर में मुशर्रफ की हाईटेक सभा के स्थल को बैनरों और उनकी तस्वीरों से सजाया गया था. मुशर्रफ फिलहाल लंदन में ही हैं. वह 2009 के बाद से ही लंदन में स्व निर्वासन में रह रहे हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया