युवराज के लिए दुआ करते करोड़ों हाथ
६ फ़रवरी २०१२रविवार को पता चला कि अमेरिकी अस्पताल में कैंसर से लड़ रहे युवराज सिंह की कीमोथेरेपी चल रही है. इस खबर ने बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को भी चौंका दिया. अमिताभ ने ट्वीट किया, "युवराज अगर आप इसे पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि हम सभी आपके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. सब कुछ ठीक हो जाएगा. युवराज सुबह जल्दी उठो और जोर से कहो, 'हर दिन हर तरह से मैं बेहतर और बेहतर हो रहा हूं.' तुम बेहतर हो जाओगे."
फिल्म निर्माता कुणाल कोहली कहते हैं, "युवराज ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. यह वर्ल्ड कप उनके बिना संभव नहीं था. चलिए उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थनाएं करते हैं. युवी ठीक हो जाओ."
युवराज सिंह के दोस्त और पंजाब के टीम इंडिया ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह लोगों से अपील करते हैं, "युवराज जिस चीज से भी जूझें, हमें उनका साथ देने की जरूरत है."
भज्जी ने भारतीय मीडिया से भी अपील की, "हमें उन्हें शांति से रहने देना होगा ताकि वह जल्द उबर सकें. वह पैदाइशी योद्धा हैं. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वह युवराज की निजी जिंदगी की कद्र करे ताकि वह बीमारी से उबरने पर एकाग्र हो सकें."
युवी के जिगरी दोस्त और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह फिलहाल युवराज के संपर्क में नहीं है. धोनी के मुताबिक, "युवराज के साथ मैदान पर उतरना आनंददायी होता है."
मशहूर हस्तियों के अलावा भारत में आम लोग भी युवराज के लिए दुआएं कर रहे हैं. बुजुर्ग युवराज को अपने बच्चे की तरह देख रहे हैं तो युवाओं को लग रहा है कि उनका करीबी दोस्त बीमार है. युवराज का जिक्र होते ही माहौल भावुक हो जा रहा है. युवराज के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर जतिन चौधरी का कहना है कि युवी का इलाज ठीक चल रहा है. उम्मीद है कि मई तक युवराज दहाड़ते हुए मैदान पर लौट आएंगे.
रिपोर्ट: पीटीआई, एएफपी/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल