युवराज को हफ्ते भर का आराम
१ मार्च २०१२पिछले साल वर्ल्ड कप के सितारे 30 साल के युवराज ने ट्वीट किया, "दूसरा दौर पूरा हो गया है. ब्लोमाइसिन दी गई है. बहुत कमजोर महसूस कर रहा हूं लेकिन पक्के तौर पर कह सकता हूं कि कल बेहतर महसूस करूंगा. अब सात मार्च को मेरा अगला स्कैन होगा."
अमेरिका के बोस्टन शहर में युवराज सिंह के कैंसर का इलाज चल रहा है. उन्होंने कुछ ही दिनों पहले अच्छी खबर दी थी कि डॉक्टरों ने उनके शरीर से कैंसर को लगभग बाहर निकाल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज पूरा होने के बाद भी कुछ दिनों तक युवराज को आराम करना होगा और वह मई के आखिर में मैदान पर लौट सकते हैं. इसका मतलब यह है कि वह इस साल के आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
जनवरी से इलाज करा रहे युवराज सिंह के बाल पहले ही झड़ चुके हैं और अब उन्होंने ट्विटर पर एक नई तस्वीर लगाई है. लाल रंग की स्वेटर पहने युवराज इसमें बेहद खुश दिख रहे हैं और उन्होंने थम्स अप कर रखा है. अस्पताल के बेड पर ली गई इस फोटो में युवराज ने नीले रंग की जो टोपी पहन रखी है, उसमें युवस्ट्रांग लिखा है. वह महान साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से बेहद प्रभावित हैं, जो लीवस्ट्रांग नाम की मुहिम चलाते हैं. पिछले दशक में लांस आर्मस्ट्रांग भी कैंसर के पंजे से बाहर निकल चुके हैं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के बहुत बड़े स्रोत समझे जाते हैं.
युवराज इसी जनवरी में अमेरिका गए हैं. उस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकल गई थी. बीच में ऐसा मौका भी आया था, जब भारतीय टीम की खराब स्थिति को देखते हुए युवी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात चल रही थी. लेकिन ऐन मौके पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपना फैसला बदल दिया. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अमेरिका में युवराज से मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर युवी ने ट्विटर पर पोस्ट की है. वह जंबो से मिल कर बेहद खुश दिख रहे थे. यह तस्वीर अस्पताल के बाहर ली गई थी.
रिपोर्टः अनवर जे अशरफ
संपादनः महेश झा