यूनिसेफ से जुड़े जोकोविच
३० अगस्त २०११दुनिया के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक सोमवार को बच्चों के अधिकारों के लिए चलाई जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ से जुड़ गए. जोकोविक यूनिसेफ की ओर से सर्बिया के राजदूत का काम संभालेंगे. पद ग्रहण करने के बाद जोकोविक ने कहा, "मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मैं यूनिसेफ से जुड़ सका हूं, ताकि मैं लोगों में बच्चों की शिक्षा को ले कर जागरूकता फैला सकूं."
जोकोविक के लिए सबसे बड़ी चुनौती सर्बिया में बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाना होगी. इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि मैं सर्बिया में छोटे बच्चों के जीवन को सुधारने में अपना योगदान दे सकूंगा. खास तौर से उन बच्चों को जिन के पास साधनों की कमी है." सर्बिया के जोकोविक देश की दिक्कतों को जानते हैं. देश और दुनिया में लोग खेल और चंचल स्वभाव के लिए उनकी सराहना करते हैं. जोकोविक ने चार साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. 16 साल में वह पेशेवर खिलाड़ी बन गए. इस साल जुलाई में उन्हें टेनिस का बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया गया. वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें यह खिताब मिला हो.
ग्लैमर का तड़का
कई बड़ी हस्तियां संयुक्त राष्ट्र की अलग अलग एजेंसियों से जुडी हुई हैं. भारत से अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नाम इस लम्बी सूची का हिस्सा हैं. जोकोविच पहले टेनिस खिलाड़ी नहीं हैं जो संयुक्त राष्ट्र से जुड़े हैं. मारिया शारापोवा संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनडीपी की राजदूत हैं. खेल के क्षेत्र में फुटबॉल के कई जाने माने चेहरे संयुक्त राष्ट्र से जुड़े हुए हैं, जैसे मिशाएल बालाक, डेविड बैकहम, रोनाल्डो और काका.
वैसे ज्यादातर तो बड़े पर्दे के लोगों को इस से जुड़ते देखा जाता है. यह उनकी पब्लिसिटी के लिए भी अच्छा है और क्योंकि लोग इन चेहरों को पहचानते हैं इसलिए इन के द्वारा लोगों तक संदेश पहुंचना ज्यादा आसान भी होता है. साथ ही इन हस्तियों की ऐसे कई प्रतिभाशाली लोगों से पहचान होती है जो आर्थिक मदद दे सकते हैं. एंजेलीना जोली, पेनेलोपे क्रूज, निकोल किडमैन और जैकी चैन के अलावा गायकों में रोनन कीटिंग, रिकी मार्टिन, शकीरा, अनुष्का शंकर और सिलीने डिओन भी संयुक्त राष्ट्र के गुडविल एम्बेसेडर हैं. साथ ही मशहूर फैशन डिजाइनर पिएरे कार्डिन और जिओर्जियो अरमानी भी इस से जुड़े हुए हैं.
रिपोर्ट: ईशा भाटिया
संपादन: आभा मोंढ़े