1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रनों की आतिशबाजी के बाद विकेटों की झड़ी

२७ फ़रवरी २०११

भारत ने इंगलैंड के खिलाफ अपनी पारी में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए. इंगलैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनेन ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए. अंतिम दो ओवरों में भारत के पांच विकेट गिरे.

https://p.dw.com/p/10QIa
शतक के बाद दर्शकों से रूबरू सचिनतस्वीर: AP

39 वें ओवर में सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद भी धोनी और तेदुलकर की जोड़ी गेंदबाजों की धुनाई करती रही, और 6.4 ओवरों में उन्होंने 69 रन बनाए. 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर यार्डी ने युवराज को आउट किया. अगली ही गेंद पर ब्रेसनेन को धोनी का विकेट मिला. दो ओवरों तक पठान और कोहली खेलते रहे और फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया ब्रेसनेन की अगली चार गेंदों पर तीन विकट गिरे, और ऐसी हालत के बाद जहीर और चावला रन आउट हुए. जिस शान के साथ भारत के बल्लेबाजों ने रन बनाए थे, उसी शान के साथ इंगलैंड के गेंदबाजों ने भारत के विकेट भी लिए. लेकिन शायद उन्होंने काफी देर कर दी.

आज के मैच में सचिन की बल्लेबाजी देखने लाय़क थी. 115 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने पांच छक्कों और 10 चौकों की मदद से 120 रन बनाए. भारत की पारी की अच्छी शुरुआत सहवाग के बल्ले के साथ हो चुकी थी. सहवागी अंदाज में 26 गेंदों पर 6 चौकों के साथ 35 रन बनाने के बाद वे सहवागी अंदाज में आउट हो गए. भारत के लिए यह भी संतोष की बात है कि युवराज सिंह अब फार्म में लौटते दिख रहे हैं. 9 चौके जड़ते हुए 50 गेंदों पर उन्होंने 58 रन बनाए. गंभीर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके 61 रनों में पांच चौके शामिल थे और उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया.

Yuvraj Singh Flash-Galerie
फार्म में लौटे युवराजतस्वीर: AP

इंगलैंड के लिए 339 रनों का लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है और उनका मुख्य भरोसा पीटरसन पर होगा. रन रेट पर लगाम कसने के लिए भारत की टीम में भज्जी और चावला के अलावा युवराज और पठान भी मौजूद हैं. इंगलैंड को उम्मीद होगी कि ओस के चलते स्पिनरों का जादू कुछ मद्धिम हो जाएगा. कुछ भी हो, इंगलैंड की पारी दिलचस्प होने जा रही है. और चमत्कार बेशक हो सकते हैं, जिसकी इंगलैंड को जरूरत है.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी