1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राख मेरी पहली गंभीर फिल्म है: वीर दास

२९ जून २०११

पर्दे पर कॉमेडी के पंच मार मारकर दर्शकों को लोट-पोट करने वाले वीर दास अब गंभीर एक्टिंग के क्षेत्र में उतर रहे हैं. उनके मुताबिक अब वह कॉमेडी फिल्मों से दूर रहेंगे. वे इस तरह के प्रयोग की शुरुआत राख फिल्म से कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11lVl
कॉमेडी नहीं अब गंभीर रोलतस्वीर: cc by-sa 3.0/Filmi Tadka

नई फिल्म "डेल्ही बेली" के चर्चे अभी ठंडे भी नहीं हुए हैं और इस बीच कॉमेडियन अभिनेता वीर दास अपनी पहली गंभीर फिल्म "राख" की तैयारी में जुट गए हैं. स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास कुछ एक बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.

वीर हुए गंभीर

"बदमाश कंपनी" और "मुंबई साल्सा" में वीर दास अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. फिल्म "राख" में उनके साथ अभिनेत्री राइमा सेन नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है. वीर दास के मुताबिक, "राख मेरी पहली गंभीर फिल्म है. भोपाल के ग्रामीण इलाके में एक छोटा सा फिल्म सेट लगाया गया. यह मेरा पहला गंभीर रोल है. मुझे नहीं लगता है कि पूरी फिल्म में मैं कहीं मुस्कुराया हूं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. डेल्ही बेली के रिलीज होने के कुछ महीने बाद यह फिल्म आएगी."

वीर नहीं हंसाएंगे अब !

कॉमेडियन होने के बावजूद वीर ने फैसला किया है कि वह फिल्मों में मजाकिया किरदार नहीं निभाएंगे. वीर जोर देते हैं कि फिल्म "डेल्ही बेली" भले ही एक एडल्ट कॉमेडी हैं लेकिन उनका रोल एक दुखी इंसान का है. वीर कहते हैं, "मैं फिल्म में एक उदास व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं. फिल्म में मेरे किरदार के साथ भयानक चीजें होती हैं. वह अपनी नौकरी को लेकर खुश नहीं होता है और उसकी गर्लफ्रेंड उसे छोड़ जाती है. मैं फिल्म में मजाक नहीं करता हूं. लेकिन उसके उलट कॉमेडी होती है."

आमिर खान प्रोडक्शन की "डेल्ही बेली" उत्तरी दिल्ली के तीन लड़कों की कहानी है. जिनके साथ तीन दिनों के भीतर अजीब अजीब घटनाएं घटती हैं. फिल्म में इमरान खान भी हैं. इस फिल्म के साथ कुणाल रॉय कपूर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. वीर कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों अभिनेताओं के साथ उनकी खूब यारी जमी. वीर के मुताबिक, "किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे इतना मजा नहीं आया. जितना इस फिल्म के दौरान आया."

रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें