1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राजस्थान को रौंद कर चेन्नई दूसरे नंबर पर

१० मई २०११

राजस्थान रॉयल्स को 63 रन से रौंदते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से राजस्थान का सफाया कर दिया.

https://p.dw.com/p/11Ckt
Chennai Super Kings' captain Mahendra Singh Dhoni throws his helmet in the air during the Indian Premier League (IPL) cricket match against Kolkata Knight Riders in Chennai, India, Friday, April 8, 2011. The fourth edition of the world's richest cricket tournament scheduled between April 8-May 28 comprises of 10 teams and 74 matches. (AP Photo/Aijaz Rahi)
तस्वीर: AP

सोमवार को जयपुर में खेला गया आईपीएल का यह मैच सिर्फ और सिर्फ चेन्नई के बल्लेबाजों के कब्जे में रहा. राजस्थान के गेंदबाज तीन विकेट ही ले सके. यानी चेन्नई के पांच बल्लेबाज मैदान पर उतरे और सबने गेंदबाजों की धुनाई की.

ओपनिंग करने आए माइक हसी और मुरली विजय ने मिलकर 77 रन की साझेदारी बनाई. हसी ने 30 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 46 रन बनाए. विजय ने 40 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.

Rajasthan Royals Shane Warne misses a shot while batting against Kolkata Knight Riders during their 2009 Indian Premier League cricket match in Durban, South Africa, Wednesday May 20, 2009. (AP Photo/Aman Sharma)
तस्वीर: AP

हसी के जाने के बाद सुरेश रैना आए और आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने 27 गेंदें खेलीं और छह चौकों के साथ 43 रन बनाकर क्रीज से लौटे. उनके बाद आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तो गेंदबाजों को सांस ही नहीं लेने दी. उन्होंने 19 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. धोनी ने तीन चौके और तीन छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

मोर्केल को खेलने के लिए सिर्फ चार गेंदें मिलीं जिनमें उन्होंनें पांच रन जोड़े और धोनी के साथ नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 196 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

197 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम में एएम रहाने को छोड़कर सारे बल्लेबाज नाकाम रहे. रहाने ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. उनके अलावा एक राहुल द्रविड़ ही 20 को छू सके, बाकी सभी उनसे नीचे रहे. पूरी टीम 19.3 ओवरों में 133 रन बनाकर आउट हो गई.

चेन्नई के 14 अंक हो गए हैं और अब उसे प्ले ऑफ दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें