राज कपूर के नाम पर कनाडा में सड़क
७ जून २०११इस सड़क का नाम राज कपूर क्रेसेंट रखा जाएगा और इस मौके पर कपूर खानदान के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. वे 26 जून से टोरंटो में एक फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर भी मौजूद रहेंगे. ब्राम्पटन शहर ने भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान को सम्मानित करने का फैसला किया है. उन्हें ब्रैम्पटन हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जाएगा.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आइफा) और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) मिल कर कपूर खानदान के सबसे जगमगाते सितारे राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगे. इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का नाम राज कपूर एंड द गोल्डन एज ऑफ इंडिया सिनेमा होगा. इसमें आरके फिल्म्स की कई चुनिंदा फिल्में पेश की जाएंगी. इन फिल्मों और राज कपूर से जुड़ी कई बातें भी टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के दौरान लोगों को जानने को मिलेंगी.
वैसे आइफा में बतौर निर्माता सलमान खान की पहली फिल्म चिल्लर पार्टी पहली बार पेश की जाएगी. फिल्म की कहानी सात बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सभी सातों बच्चे समाज के अलग-अलग स्तर से आते हैं. चिल्लर पार्टी के अलावा आइफा में दबंग, चक दे इंडिया, रंग दे बसंती, दिल तो पागल है, हेरा फेरी, ब्लैक, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओए लकी, लकी ओए जैसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी