1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकी पोंटिंग ने माफी मांगी

२८ दिसम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को अपने व्यव्हार के लिए माफी मांगी है. मंगलवार को मेलबर्न में मैच के दौरान उनकी अंपायर आलीम डार से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद पोंटिंग की कड़ी आलोचना हुई.

https://p.dw.com/p/zqXZ
तस्वीर: AP

36 साल के पोंटिंग की जुर्माने के तौर पर आईसीसी ने 40 फीसदी मैच फीस काट ली. इंग्लैंड के केविन पीटरसन के आउट होने की अपील को लेकर उनकी अंपायर से तीखी बहस हुई. मंगलवार को उन्होंने कहा, "कल मैंने सीमा पार की और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. निश्चित ही एक कप्तान के तौर पर मैं खुद को ऐसा पेश नहीं करना चाहता. मैं जानता हूं कि यह अच्छा नहीं था. तथ्य यह है कि कल रात अंपायरों के साथ बहस के कारण मुझे जुर्माना हुआ. अंपायरों ने भी और मैंने भी रेफरी से यह कहा कि मैं आक्रामक नहीं था. मैंने बस बहुत ज्यादा लंबी बहस की. मैं मानता हूं कि मैं गलत था."

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें लगता कि ऑस्ट्रेलिया के खराब स्थिति की झल्लाहट के कारण यह सब हुआ.

हालांकि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को लंच के पहले 513 रनों पर आउट करने में कामयाब रहा. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 513 रनों की बढ़त मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब ढाई दिन हैं जिनमें उसे इस टेस्ट को ड्रॉ कराना होगा.

पोंटिंग का कहना है कि उनकी कप्तानी की क्षमता पर उठे सवालों का उन पर बिलकुल दबाव नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं दूसरी पारी में रन बनाने के बारे में सोच रहा हूं. मैं इन दो दिनों से आगे के बारे में बिलकुल नहीं सोच सकता. मैं क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं और इस बारे में कोई शंका ही नहीं है. यह सीरीज मेरे लिए मुश्किल रही है. मैं जितने चाहता था उतने रन भी नहीं बनाए हैं. तो मुझे मैदान पर जाना है और अपना प्रदर्शन करना है. अगर मैं यह करता हूं तो कोई मेरे बारे में कुछ नहीं बोलेगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें