1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिमेक बनाने के खिलाफ बिग बी

२० जून २०११

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों का रीमेक बनाने के हक में नहीं हैं. वह बॉलीवुड की पुरानी हिट फिल्मों को फिर से बनाने के चलन को सही नहीं मानते. अमिताभ की सत्ते पर सत्ता और अग्निपथ जैसी फिल्मों का रीमेक बन रहा है.

https://p.dw.com/p/11fLf
Red carpet arrivals at the World Premiere of Raavan, BFI, London, UK. 16th June 2010 Pictured: Amitabh Bachchan. picture alliance / Photoshot
बुडढा होगा तेरा बाप में दिखेंगे बिग बीतस्वीर: picture alliance/Photoshot

मुंबई में जब अमिताभ से सवाल किया गया कि क्या उनकी कंपनी एबीसीएल भी किसी फिल्म का रीमेक बनाएगी तो उन्होंने कहा, "अभिषेक और मैं मानते हैं कि ओरिजनल फिल्म ओरिजनल ही रहे. जो रीमेक बना रहे हैं उनके पास ऑरिजनल फिल्मों के अधिकार हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं." अमिताभ कहते हैं कि अब भी एक ऐसी पूरी पीढ़ी है जो देवदास के तौर पर केएल सहगल को ही पसंद करती है. उनके मुताबिक, "मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार बिल्कुल सही देवदास थे. आज के नौजवानों के लिए शाहरुख खान फिट बैठते हैं. पसंद और प्राथमिकताएं तो पीढ़ियों के साथ बदलती हैं. क्या पता कुछ सालों बाद लोगों को लगे कि शाहरुख खान ही असली डॉन हैं."

अमिताभ कहते हैं कि उन्होंने 'एंग्री यंग मैन' के किरदार निभा कर कोई नया चलन कायम नहीं किया. वह कहते हैं, "मुझसे पहले भी कुछ ऐसे किरदार किए गए थे जैसे मदर इंडिया में दत्त साहब (सुनील दत्त) ने किया." अमिताभ कहते हैं कि उनके निभाए एंग्री यंग के किरदार उस समय के हालात के कारण हिट रहे.

अमिताभ बच्चन जल्द ही बुड्ढा होगा तेरा बाप में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक गाना हाल-ए-दिल भी गाया है. बिग बी को उम्मीद है कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे. लेकिन वह इस बात से खफा लगते हैं कि आज की फिल्मों में दीवार, त्रिशूल और सिलसिला जैसे फिल्मों वाले संवादों और पटकथाओं की कमी दिखती है. इन सभी फिल्मों के डॉयलॉग्स अब भी लोगों की जबान पर हैं.

बिग बी मानते हैं कि 68 साल की उम्र में अब उनके लिए एक्शन सीन, डांसिंग और सिंगिंग करना शारीरिक रूप से आसान नहीं है. वह कहते हैं, "मैं हर रोज जिम जाता हूं. लेकिन इर रोल के लिए मैंने कुछ ज्यादा मेहनत की है और अपने खाने पीने का भी ख्याल रखा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभाए एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें