रिश्तों से बंधा हूं, कॉल गर्ल से नहीं: बैर्लूस्कोनी
१७ जनवरी २०११इटली के टेलीविजन पर जारी अपने संदेश में बैर्लूस्कोनी ने कहा कि उन पर पैसे देकर कॉल गर्ल के पास जाने के आरोप लगे हैं, जो अस्वीकार्य हैं. आरोप है कि उनकी प्राइवेट पार्टियों में 17 साल की करीमा अल महरोग ने पैसे लेकर शिरकत की और बाद में प्रधानमंत्री ने उसके साथ संबंध बनाए.
बैर्लूस्कोनी का कहना है, "इस बात को सोचना भी अजीब है कि मैं सेक्स के लिए पैसे दूंगा. ऐसा मेरी पूरी जिन्दगी में एक बार भी नहीं हुआ. मुझे यह एक नीच काम लगता है. पत्नी से अलग होने के बाद से मैं एक रिश्ते में बंधा हूं और मैं पहले यह नहीं कहना चाहता था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मीडिया की नजर मेरी पार्टनर पर जाए. वह ज्यादातर समय मेरे पास रहती है और उन पार्टियों में भी मेरे साथ थी. वह कभी भी मुझे ऐसे काम के लिए इजाजत नहीं देगी."
74 साल के बैर्लूस्कोनी ने 2009 में पत्नी वेरोनीका लारियो से अलग होने के बाद कभी भी इस बात का संकेत नहीं दिया है कि वह किसी रिश्ते में हैं. प्रधानमंत्री के 18 साल की मॉडल के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद लारियो ने तलाक की अर्जी दे रखी है. लारियो का कहना है कि वह ऐसे शख्स के साथ नहीं रह सकती, जो नाबालिग लड़कियों के पास जाता हो. इटली के कानून में 18 साल से कम उम्र की कॉल गर्ल को पैसे देकर उसकी सेवाएं लेना अपराध है.
इटली के प्रधानमंत्री अकसर सेक्स स्कैंडलों में फंसते रहे हैं और इस बीच उन्होंने यह कह कर और भी तहलका मचा दिया कि "वह कोई संत नहीं हैं." उनकी एक महिला से बातचीत की रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद सनसनी फैली थी. लेकिन मिलान में उनके खिलाफ चल रहा मुकदमा उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है. अभी हाल ही में वह किसी तरह अपनी सरकार बचाने में सफल हुए हैं. बैर्लूस्कोनी का कहना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः ईशा भाटिया