1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रीमेक पहुंचाती है युवाओं को असली फिल्मों तक

२५ दिसम्बर २०११

डॉन और अग्निपथ के रीमेक में काम कर चुकी प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं कि रीमेक नई पीढ़ी को असली शानदार फिल्मों तक पहुंचने का मौका देती हैं.

https://p.dw.com/p/13Z5j
तस्वीर: AP

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अग्निपथ पहले नहीं देखी थी. उन्होंने कहा, "जब करण मल्होत्रा ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया तब मैंने अग्निपथ देखी. जब आप कोई रीमेक बनाते हैं तो एक तरह से यह अच्छी बात है क्योंकि युवा पीढ़ी को इस बहाने पुरानी फिल्मों को देखने उन्हें जानने का मौका मिलता है जो तब तक उनके सामने नहीं आया रहता." प्रियंका मानती हैं कि पुरानी अच्छी फिल्मों की रीमेक बनाना एक तरह से सिनेमा को सम्मान देने जैसा है. नई फिल्में पुरानी फिल्मों पर आधारित होती हैं इसलिए आज की पीढ़ी को पुरानी फिल्मों को जानने का मौका मिलता है.

Priyanka Chopra
तस्वीर: AP

प्रियंका ने बताया कि अग्निपथ के निर्देशक करण मल्होत्रा ने शानदार काम किया है. उन्होंने कहा, "इन फिल्मों की आपस में तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इन्हें न तो उस तरह से बनाया गया है न ही उनके स्तर तक आने की कोशिश की गई है." अग्निपथ करण जौहर के बैनर तले बन रही है.

Bollywood Schauspielerin Priyanka Chopra
तस्वीर: AP

शाहरुख खान की नई फिल्म डॉन-2 द किंग इज बैक 1978 में बनी डॉन फिल्म की रीमेक डॉन द चेज बिगिन्स का सीक्वल है. ये फिल्में फरहान अख्तर ने बनाई है और प्रियंका चोपड़ा ने इन दोनों फिल्मों में काम किया है और अब बारी अग्निपथ की है. यह फिल्म भी 1990 में बनी फिल्म की रीमेक है. पुराने अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था रीमेक यह किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. प्रियंका इस फिल्म में उनकी जोड़ीदार हैं. प्रियंका ने इस फिल्म में काली नाम की एक मराठी लड़की का किरदार निभाया है. प्रियंका ने बताया, "मैं दूसरी बार मराठी लड़की का किरदार निभा रही हूं. इसलिए जब मैं करण से इस किरदार के बारे में बात करती थी तो हमारे मन में यह साफ था कि इसे कमीने की स्वीटी से अलग होना है. यह लड़की विजय की ताकत तो है ही फिल्म की आत्मा, खुशी और चुलबुलापन भी है."

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

 .

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी