लता ताई, मेहंदी हसन, सुरों के गंधर्व एक साथ
२८ सितम्बर २०१०तेरा मिलना लता ताई और मेहंदी हसन का पहला युगल गीत होगा. लता मंगेशकर मेहंदी हसन की आवाज को 'भगवान की आवाज' बताती हैं. भारत रत्न लता मंगेशकर कहती हैं, "मेहंदी साहब हमेशा मेरे साथ गाना चाहते थे. कुछ साल पहले उन्होंने मुझे दो तीन रिकॉर्डेड गीत भी भेजे थे लेकिन लंबी बीमारी के कारण उन्हें गाना छोड़ना पड़ा. तेरा मिलना उसी में से एक है. मैंने अपना संस्करण यहां मुंबई में रिकॉर्ड किया और मेहंदी साहब का पाकिस्तान में एक साल पहले रिकॉर्ड किया गया. हमने इन दोनों को जोड़ कर एक डुएट बनाया है." लता मंगलवार को 81 साल की हो गईं.
लता ने कहा, "हम इस गीत को बहुत पहले लाना चाहते थे लेकिन देरी होती गई. अब यह गीत तैयार है और इसे एचएमवी अक्तूबर में लॉन्च करेगी. मुझे मेहंदी साहब के लिए बहुत खुशी है कि उनका सपना लंबे समय बाद पूरा हो ही गया."
ये इकलौता ऐसा मामला है जहां लता अपना गीत अलग से रिकॉर्ड करने के लिए राजी हुई. नहीं तो अब तक उनका हर डुएट साथी कलाकार और संगीत निर्देशक के साथ ही रिकॉर्ड किया गया है.
"पहले हम दूसरे गायकों और संगीत निर्देशकों के साथ गाने रिकॉर्ड करते रहे हैं. मैं मुकेश जी के साथ, रफी या किशोर दा के साथ गाने को बहुत मिस करती हूं. हम बहुत प्रैक्टिस करते थे और वो टीम की मेहनत होती थी. लेकिन अब गायक अलग गाते हैं. यह मुझे पसंद नहीं है. हाल ही में मैंने ऊषा के साथ हनुमान चालीसा, साईं भजन रिकॉर्ड किए. ये बहुत साल बाद एक अच्छा अनुभव था."
बॉलीवुड गीतों को लेकर लता खुश नहीं हैं. "मुझे नहीं लगता कि आज के गीतों का स्तर गिर गया है. उनमें विविधता नहीं है. पहले अदाकारों पर आधारित गीत होते थे और एकल गीत. लेकिन अब सिर्फ ड्यूएट होते हैं जिन्हें हम आइटम सॉन्ग कहते हैं. मुझे ये पसंद नहीं."
लता मंगेशकर अब तक कई हज़ार से ज्यादा गीत गा चुकी हैं और 36 से ज्यादा भारतीय और विदेशी भाषाओं में भी.
अपने जन्मदिन पर वह क्या करेंगी इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाती, मैंने पूजा कर ली है और 28 सितंबर का दिन मेरे लिए किसी दूसरे दिन जैसा ही होगा."
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य