1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया में भीषण जंग पर गद्दाफी नहीं हटेंगे

१७ जुलाई २०११

लीबियाई राजधानी रविवार सुबह तेज धमाकों की आवाज से दहल रही है लेकिन इन सबके बीच भी कर्नल गद्दाफी का कहना है कि अपने पुरखों की जमीन नहीं छोड़ेंगे. विद्रोहियों ने अभियान तेज कर बढ़ाया दबाव.

https://p.dw.com/p/11wrH
तस्वीर: dapd

आधी रात के कुछ देर बाद तक कम से कम 13 धमाकों की आवाज सुनाई दी. लीबिया के सरकारी टीवी चैनल अल जमाहिरिया ने खबर दी कि नाटो ने हमला किया है और त्रिपोली के एन जारा और ताजौरा में नागरिक और सैनिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हालांकि पीड़ितों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले गद्दाफी ने साफ किया कि वो पद नहीं छोड़ेंगे. गद्दाफी ने लाउड स्पीकर पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा," वह मुझे यहां से जाने को कहा रहे हैं. यह मजाक है. मैं अपने पुरखों की जमीन और अपने लोगों को छोड़ कर नहीं जाउंगा जिन्होंने मेरे लिए अपनी कुर्बानी दी है."

NO FLASH Türkei Treffen der Libyen Kontaktgruppe in Istanbul
बैठक में गद्दाफी से हटने की मांगतस्वीर: dapd

इस बीच शुक्रवार को पश्चिमी देशों और क्षेत्रीय ताकतों के बीच इस्तांबुल में बैठक हुई जिसमें गद्दाफी से पद छोड़ने की मांग की गई. शुक्रवार को इस गुट की चौथी बैठक थी. इन सब गतिविधियों से बेपरवाह गद्दाफी ने कहा, "मैं अपने लोगों के लिए अपनी कुर्बानी देने को तैयार हूं और इस जमीन को कभी नहीं छोड़ूंगा जिस पर मेरे पुरखों के खून के छींटे पड़े हैं जिन्होंने इटली और ब्रिटेन के उपनिवेशवादी ताकतों से जंग लड़ी." गद्दाफी ने ये भी कहा, "इन चूहों ने हमारे लोगों को बेनगाजी, मिसराता और पश्चिमी पहाड़ियों में कैद कर रखा है, उन्हें मानव कवच के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. पचास लाख हथियारबंद लीबियाई उनसे लड़ने जाएंगे और बंदी बनाए शहरों को आदेश मिलते ही उनके कब्जे से आजाद करा लेंगे.

लीबिया के विरोधियों ने शनिवार को अपने जंग में सबसे बुरा दिन देखा जब ब्रेगा शहर में कब्जा करने की कोशिश में उन्हें गद्दाफी के सैनिकों से जबरदस्त जवाबी हमला झेलना पड़ा. स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुताबिक अब तक 12 लोग मारे गए हैं. विद्रोहियों ने बताया कि तेल के लिहाज से अहम शहर ब्रेगा में उनके तेजी से बढ़ते कदमों को थमना पड़ा है क्योंकि पूरे शहर के चारों ओर सुरक्षात्मक सुरंगे मिली हैं. गद्दाफी की पीछे हटती सेना नेइन सुरंगों में ज्वलनशील रसायन भर रखा है. अभी ये पता नहीं चल सका है कि किस तरह के रसायन इस्तेमाल किए गए हैं.

Libyen Juli 2011 NO FLASH
भीषण लड़ाईतस्वीर: dapd

लीबिया के विद्रोहियों ने गुरुवार को ब्रेगा पर कब्जे के लिए आगे बढ़ना शुरू किया है. उन्हें उम्मीद है कि वह गद्दाफी के वफादार 3000 लड़ाकों को से इस शहर को आजाद करा कर अपनी सेना के लिए मनौवैज्ञानिक जीत हासिल करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी