वायु सेना के कैलेंडर पर नजर आएंगे सचिन
१ जनवरी २०११तेंदुलकर को कुछ ही महीने पहले वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन का मानद ओहदा दिया. अब वायु सेना के नए साल के कैलेंडर में वह हरे रंग के फ्लाइंग सूट में हैं और बाएं हाथ में हेलमेट पकड़े हुए हैं. उनके पास ही सुखोई विमान Su-30MKI खड़ा है. मास्टर ब्लास्टर की तस्वीर कैलेंडर के जनवरी वाले महीने में छपी है. तेंदुलकर की दिली ख्वाहिश सुखोई विमान उड़ाने की है और दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद उम्मीद है कि तेज रफ्तार गाड़ियों को चलाने के शौकीन सचिन सुखोई की भी सवारी करें.
दिलचस्प बात यह है कि इस कैलेंडर में सिर्फ सचिन तेंदुलकर के अलावा और किसी व्यक्ति की तस्वीर नहीं है. कैलेंडर में कई लड़ाकू विमानों और वायु सेना के अन्य परिवहन विमानों का दर्शाया गया है. वायु सेना के मुताबिक युवाओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ही सचिन की तस्वीर को छापने का निर्णय लिया गया. "वह देश के नायक हैं और युवा उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. सचिन अगर वायु सेना से जुड़ते हैं तो युवाओं में वायु सेना को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी."
3 सितम्बर को वायु सेना ने सचिन तेंदुलकर को उनकी उपलब्धियों और राष्ट्र को योगदान के लिए ग्रुप कैप्टन के मानद ओहदे से नवाजा. पहली बार किसी खिलाड़ी और ऐसे व्यक्ति को को वायु सेना ने यह सम्मान दिया है जिसकी उड्डयन के क्षेत्र में कोई पृष्ठभूमि नहीं है. ग्रुप कैप्टन बनते समय सचिन ने कहा था कि वह किशोरावस्था से ही तेज विमानों और वायु सेना से प्रभावित थे और वायु सेना का हिस्सा बनने का उनका सपना सच होने जा रहा है. तेंदुलकर ने युवाओं से वायु सेना से जुड़ने की अपील भी की.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार