विलियम्स बहनें विम्बलडन से बाहर
२८ जून २०११वीनस विलियम्स और सेरेना विलियम्स ने जब से टेनिस खेलना शुरू किया तब से उन्होंने अपने करियर में इतना बुरा दिन पहली बार देखा. सोमवार को दोनों बहनें विम्बलडन से एक साथ बाहर हुईं. 2005 के बाद यह पहला मौका है जब विलियम्स बहनें किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंच सकी हैं.
पावर गेम खेलने के लिए मशहूर दोनों बहनें सीधे सेटों में हारीं. 2010 में विम्बलडन जीतने वाली सेरेना विलियम्स को फ्रांस की मारिओन बारतोली ने बाहर का रास्ता दिखाया. चोट के चलते टेनिस से 10 महीने दूर रहने वाली सेरेना को फ्रांसीसी खिलाड़ी ने 6-3, 7-6 (8-6) से हराया.
पांच बार विम्बलडन जीतने वाली बड़ी बहन वीनस विलियम्स को इतना संघर्ष भी नहीं कर सकीं. बुल्गारिया की 32वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी त्स्वेताना पिरोनकोवा ने उन्हें बच्चों की तरह हरा दिया. नतीजा 6-2, 6-3 रहा.
विलियम्स बहनों के अलावा सोमवार को एक और झटकेदार नतीजा आया. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. 20 साल की वोजनियाकी को 24वीं सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका किबुलकोवा ने विदाई की राह दिखाई. वोजनियाकी ने धमाकेदार ढंग से पहला सेट (6-1) जीता. उम्मीद थी कि आगें भी ऐसा ही होगा. अगला सेट कांटेदार रहा और टाईब्रेकर तक खिंचा. स्ट्रेट प्वाइंट्स के मामले में डेनमार्क की वोजनियाकी गड़बड़ा गईं और मैच 6-1, 6-7 (5-7), 5-7 से गंवा बैठीं.
हैरान करने वाले इन नतीजों के उलट रूस की मारिया शारापोवा, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितकोवा, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और ऑस्ट्रिया की तामिरा ने आराम से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में शारापोवा का सामना वोजनियाकी को हराने वाली किबुलकोवा से होगा. बारतोली जर्मनी की जाबिने लिजिकी से भिडेंगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़