शंघाई चैंपियनशिप का पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड
२८ जुलाई २०११लोशे ने यह कारनामा एक मिनट 54 सेकंड का समय लेकर पूरा किया. इस बार उन्होंने 0.14 सेकंड कम समय लेकर अपना पुराना रिकॉर्ड बेहतर किया. लोख्ते ने गुरुवार को अपने दमदार प्रतिद्वंद्वी माइकल फेल्प्स को दूसरी बार हराकर गोल्ड जीता. इससे पहले वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भी फेल्प्स को मात देकर गोल्ड झटक चुके हैं.
200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा को पूरा करने में फेल्प्स ने एक मिनट 54.16 सेकंड का समय लिया. हंगरी के लाज्लो शेह ने आखिरी पलों में दम दिखाते हुए एक मिनट 57.69 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
बन ही गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दो साल पहले रोम में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 43 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे, लेकिन तब से विश्व तैराकी संघ फीना ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने वाले हाईटेक स्विम सूट पहनने पर पाबंदी लगा दी. तब से रिकॉर्डों का सूखा पड़ गया. पिछले सीजन में सिर्फ लोशे ही विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अकेले तैराक रहे.
गुरुवार को व्यक्तिगत मेडले में लोशे का विश्व रिकॉर्ड शंघाई के ओरिएंटल स्पोर्ट्स सेंटर में पांच दिन से जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप में बनने वाला पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके कुछ ही देर बाद लोशे फिर पूल पर लौटे और पुरूषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने सिर्फ एक मिनट 55.65 सेकंड का समय लिया. वह 16 तैराकों में सबसे तेज रहे. उसके पीछे जापान के इरी रयोसुके दूसरे और अमेरिका के टेलर क्लारी तीसरे और चीन के चांग फेंगलिन चौथे स्थान पर रहे.
गोल्ड ही गोल्ड
महिलाओं के 4x400 फ्रीस्टाइल रिले मुकाबले में अमेरिका ने गोल्ड मैडल हासिल किया. उसकी तैराकों ने सात मिनट 46.14 सेकंड का समय लिया.
महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में रूस की अनासतासिया जुएवा ने 27.79 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक लिया. जापान की अया तेराकावा ने 0.14 सेकंड का समय ज्यादा लेकर रजत पदक हासिल किया. अमेरिका की मेलिस्सा फ्रैकलिन ने 28.01 सेकंड का समय लिया और कांस्य पदक पाया.
महिलाओं के 200 मीटर बटरफ्लाई मुकाबले में चीन की चियाओ लिऊयांग ने जब स्वर्ण पदक जीता तो स्थानीय दर्शक झूम उठे. इसके लिए उन्होंने दो मिनट 05.55 सेकंड का समय लिया. 21 साल की इस तैराक के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में यह पहला गोल्ड मैडल है. ब्रिटेन की एलेन गैडी ने दो मिनट 05.59 सेकंड का समय लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पहला मैडल हासिल किया जबकि चीन की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर लिऊ त्सिगे ने दो मिनट 05.90 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की जैसिका शिपर सबसे पीछे रहीं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः ए जमाल