ड्रग्स सेवन से हेपेटाइटिस का खतरा
२८ जुलाई २०११यह बात नई नहीं है कि नशील दवाओं के सेवन से शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचता है. हाल ही में ब्रिटेन की मशहूर गायिका एमी वाइनहाउस की ड्रग्स की लत के कारण जान चली गई. ड्रग्स सीधे इंसान के तंत्रिका तंत्र पर असर करते हैं. यही वजह है कि ड्रग्स लेने के बाद इंसान एक दूसरी ही दुनिया में पहुंच जाता है और धीरे धीरे उसे इसकी आदत पड़ने लगती है. लेकिन नसों और दिमाग पर असर करने के साथ साथ ये खतरनाक दवाएं शरीर के अन्य तंत्रों पर भी बुरा असर डालती हैं. इंसान की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम होने लगती है.
एक नई रिसर्च के मुताबिक दुनिया भर में ड्रग्स लेने वाले लोगों में दो तिहाई को हेपेटाइटिस सी है. हेपेटाइटिस सी का अब तक ना तो कोई इलाज है और ना ही इसके लिए टीका उपलब्ध है. हालांकि हेपेटाइटिस ए और बी के लिए टीके बनाए जा चुके हैं. ए और बी की तुलना में हेपेटाइटिस सी सबसे खतरनाक है. यह एक ऐसा संक्रमण है जिससे कैंसर हो सकता है और लीवर भी खराब हो सकता है.
एक करोड़ को हेपेटाइटिस सी
ब्रिटेन के जनरल 'लेंसेट' में छपी इस रिसर्च में कहा गया है कि दुनिया भर में ड्रग्स लेने वाले लोगों में कम से कम एक करोड़ लोगों में हेपेटाइटिस सी का संक्रमण पाया गया है, जबकि बारह लाख लोगों में हेपेटाइटिस बी का. ये दोनों ही संक्रमण जानलेवा हो सकते हैं. रिसर्च के अनुसार सरकारों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि स्वास्थ्य अधिकारियों को ये बताया जा सके कि वे इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे लोगों का खून किसी और को ना दिया जाए. रिसर्च में कहा गया है कि हेपेटाइटिस सी से खतरा उतना ही बड़ा हो सकता है जितना एचआईवी वाइरस से, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
इस रिसर्च के लिए 77 देशों से आंकड़े जमा किए गए. इनमें से 25 देश ऐसे थे जहां ड्रग्स लेने वाले 60 से 80 प्रतिशत लोगों में संक्रमण पाया गया. इनमें स्पेन, नॉर्वे, जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, कनाडा और चीन जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा इटली, पुर्तगाल और पाकिस्तान समेत कुल 12 देश ऐसे हैं जहां संक्रमण का दर 80 प्रतिशत से अधिक पाया गया. नीदरलैंड्स, थाईलैंड और मेक्सिको में 97 प्रतिशत के साथ खतरा सबसे अधिक पाया गया. सबसे कम संक्रमण ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोगों में मिला. यहां ड्रग्स लेने वालों में से आधे लोगों में संक्रमण पाया गया.
रिपोर्ट: एएफपी/ ईशा भाटिया
संपादन: ए कुमार