1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाइनी आहूजा को सात साल की कैद

३० मार्च २०११

बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी से बलात्कार करने के जुर्म में सात साल तक कड़े कारावास की सजा सुनाई गई है. मुकदमे के दौरान पीड़ित के मुकरने के बाजवूद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने यह फैसला दिया है.

https://p.dw.com/p/10kec
अब सात साल जेल मेंतस्वीर: UNI

शाइनी को दोषी करार देते हुए जज पीएम चौहान ने मामले में दर्ज एफआईआर को ही अपने फैसले का मुख्य आधार बनाया. अदालत ने पीड़ित की ओर से पेश किए गए इस सबूत को मानने से इनकार कर दिया कि उसका बलात्कार नहीं हुआ है. जज को लगा कि पीड़ित ने गलत बयान दिया है.

जब यह फैसला सुनाया गया तो अदालत में गुलाबी टी शर्ट और जींस में आए शाइनी के साथ उनकी पत्नी अनुपमा भी मौजूद थीं. एक पुलिसकर्मी के मुताबिक फैसले की घोषणा के वक्त शाइनी की आंखों में आंसू थे. पिछले साल सिंतबर में नौकरानी ने अपने इस आरोप को वापस ले लिया कि शाइनी ने मुंबई में उनके घर में उसके साथ बलात्कार किया. उसका कहना है कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई.

20 वर्षीय पीड़ित लड़की ने अदालत को बताया कि उसने एक महिला के कहने पर शाइनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसी महिला ने उसे शाइनी के घर पर काम दिलाया था. इससे पहले जून 2009 में इस लड़की ने पुलिस में बलात्कार संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी. शाइनी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया, लेकिन तीन महीने बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पिछले साल 3 सितंबर को पीड़ित लड़की ने अदालत में शाइनी को पहचाना और कहा कि वह उनके घर पर काम करती है लेकिन उसने अपना बलात्कार होने से इनकार किया. वहीं पुलिस ने 109 पन्ने की चार्जशीट में शाइनी पर लड़की से बलात्कार करने और उसे अपने घर में गैर कानूनी रूप से बंद करने का आरोप लगाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें