1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेन वार्न ने दिल तोड़ा, नहीं लौटेंगे ग्राउंड पर

१६ दिसम्बर २०१०

स्पिन के जादूगर शेन वार्न ने सभी अटकलों को ठुकराते हुए साफ साफ कह दिया है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं लौंटेंगे. 41 साल के वार्न ने कहा कि एक बार को तो वह ललचा गए लेकिन उन्होंने दूर ही रहने का फैसला किया.

https://p.dw.com/p/Qcs6
तस्वीर: UNI

एशेज सीरीज के दौरान एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एक पारी और 71 रन से बुरी हार के बाद मीडिया में इस बात की अटकलें चलने लगी थीं कि शेन वार्न अपना संन्यास तोड़ कर कंगारुओं की मदद के लिए आ जाएंगे.

इसके बाद वार्न ने एक अखबार में लिखा, "मैं जरूर कहूंगा कि मैं बिलकुल हतप्रभ रह गया कि आपमें से बहुत लोगों ने कहा कि मुझे लौटना चाहिए और सीरीज में खेलना चाहिए."

लेकिन वार्न समझते हैं कि वे इसके लिए फिट नहीं हैं, "निश्चित तौर पर मेरे लिए यह बड़ी बात होती कि अगर मैं ग्राउंड पर लौटता लेकिन मैं मैच के लिए फिट नहीं हूं. मेरी सामान्य फिटनेस तो ठीक है और मैं उस पर काम भी कर रहा हूं. लेकिन लंबे स्पेल तक बॉलिंग करना और ज्यादा समर्पण की जरूरत है."

Shane Warne
तस्वीर: AP

दुनिया के सबसे अच्छे फिरकी गेंदबाज कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न अपने निजी जीवन की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में उनकी दोस्ती ब्रिटिश मॉडल लिज हर्ले के साथ हुई और दोनों लंदन के होटल में साथ देखे गए. वार्न के स्वच्छंद जीवन शैली की वजह से उनकी पत्नी पांच साल पहले उनसे तलाक ले चुकी हैं और इसकी वजह से वार्न को कभी टीम की कप्तानी नहीं मिल पाई. टेस्ट मैचों में 708 विकेट लेने वाले वार्न 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

जब उनके टीम में लौटने की सुगबुगाहट तेज हुई, तो वे आनंदविभोर हो गए. उनका कहना है, "मैं इस बात को मानता हूं कि यह बात एक बार मेरे दिमाग में घर कर गई. लेकिन इसके बाद मैं जब लंदन में उठा, तो देखा कि बाहर बर्फ पड़ रही है. मैं समझ गया कि मैं तो सिर्फ सपना देख रहा था."

फिरकी के उस्ताद का कहना है, "आपको दुखी करते हुए मुझे अफसोस है लेकिन इस एशेज सीरीज में मैं नहीं लौट रहा हूं."

वार्न भारत की क्रिकेट लीग आईपीएल से जुड़े हैं और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं. उनकी अगुवाई में आईपीएल वन में जयपुर ने खिताब जीता था. वार्न आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें