श्रीलंकन प्रीमियर लीग में 12 भारतीय खिलाड़ी!
१६ मई २०११आइलैंड क्रिकेट डॉट कॉम पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों को लीग में खिलने के लिए तैयार कर लिया है. मुनाफ पटेल और आर अश्विन के अलावा जिस भारतीय क्रिकेटर की चर्चा है उनमें प्रवीण कुमार शामिल हैं.
वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के बाद ही उन्हें कोहनी में चोट लग गई जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. अब उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे के लिए बुलाया गया है. इसी के चलते श्रीलंकन प्रीमियर लीग में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है क्योंकि उन्हीं दिनों राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना पड़ सकता है.
जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारत खेलेगा जिसके बाद वनडे टूर्नामेंट और एक ट्वेंटी20 मैच भी खेला जाएगा. इस वेबसाइट पर जो अन्य नाम लीग का हिस्सा बनने के लिए दिखाए गए हैं उनमें दिनेश कार्तिक, इरफान पठान, मनीष पांडे, मनोज तिवारी, पॉल वलथाटी, रविंद्र जडेजा, सौरभ तिवारी, उमेश यादव और विनय कुमार हैं.
लिस्ट में अब तक 33 विदेशी खिलाड़ियों का नाम है. इनमें डेविड वॉर्नर, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, उमर अकमल, एल्बी मोर्केल, हर्शल गिब्स, केविन ओब्रायन और तमीम इकबाल प्रमुख हैं.
इनमें वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड जैसे बड़े नाम भी हैं जो इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही कमाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल-4 में टॉप पर चल रही है.
श्रीलंकन प्रीमियर लीग का हिस्सा न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल वेटोरी भी हो सकते हैं जिन्हें घुटने की चोट की वजह से लौटना पड़ा. श्रीलंकन प्रीमियर लीग में सात टीमें 18 दिन में 24 मैच खेलेंगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार