श्रीलंका के नए कप्तान दिलशान
१९ अप्रैल २०११दिलशान को टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी गई है. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिलशान फिलहाल भारत में आईपीएल खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते वह आईपीएल बीच में छोड़कर कोलंबो लौटेंगे. चयनकर्ताओं के साथ मिलकर वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चुनाव करेंगे. श्रीलंका को मई और जून में इंग्लैंड जाकर तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है.
दिलशान के लिए इंग्लैंड का दौरा निर्णायक साबित होगा. सूत्रों के मुताबिक अगर टीम इंग्लैंड दौरे में बढ़िया प्रदर्शन न कर सकी तो कप्तानी के लिए किसी युवा खिलाड़ी के नाम पर विचार होगा. 34 साल के दिलशान 1999 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि दिलशान की नियुक्ति अस्थाई इंतजाम की तरह है. 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप तक दिलशान का टीम में रहना भी पक्का नहीं है. उस वक्त दिलशान 38 साल के हो चुके होंगे.
बहरहाल सोमवार को दुलीप मेंडिंस की अगुवाई में चयन समिति ने दिलशान को कप्तान तो चुना लेकिन उपकप्तानी के लिए किसी खिलाड़ी के नाम का एलान नहीं किया. ऐसे संकेत मिले हैं कि एंजेलो मैथ्यूज को उपकप्तानी सौंपी जाएगी. 23 साल के हरफनमौला मैथ्यूज फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. अपने बयान में बोर्ड ने कहा, ''उपकप्तानी के दावेदार खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं. आगामी सीरीज के लिए उनके उपलब्ध होने पर अब भी संदेह है.''
श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से हार गया. हार के बाद कुमार संगकारा ने कप्तानी छोड़ दी. संगकारा ने कहा कि टीम का नेतृत्व युवा हाथों में जाना चाहिए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया