श्रीसंत पर हुआ जुर्माना
६ जनवरी २०११जल्दी तैश में आने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज शांथकुमारन श्रीसंत को उस समय अपने गुस्से का नुकसान हुआ जब बाउंड्री की रस्सी को उन्होंने गुस्से में पैर से ठोकर मारी. उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान मैच फीस का दस फीसदी जुर्माने के तौर पर देना होगा.
आईसीसी ने बयान में कहा कि बुधवार को केप टाउन में जारी टेस्ट में दो बार उनकी एलबीडबल्यू की अपील खारिज कर दी गई जिसके बाद श्रीसंत ने अपना गुस्सा रस्सी पर उतारा.
श्रीसंत पर आईसीसी ने आरोप लगाया है कि "उन्होंने क्रिकेट के सामान, कपड़े, ग्राउंड के उपकरणों या फिटिंग को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है. श्रीसंत ने फैसला बिना किसी बहस के फैसला मान लिया है इसलिए किसी सुनवाई की जरूरत नहीं है."
भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अब तक 24 टेस्ट मैचों में 79 विकेट लिए हैं. हाल ही में अपने गुस्से के कारण श्रीसंत एक बार और सुर्खियों में आए जब उनकी ग्रैम स्मिथ से बहस हुई लेकिन तब उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एस गौड़