संदिग्ध आतंकी अब रिफ्यूजी बनकर है खुश
१५ अगस्त २०१८एक वक्त सीरिया में जौहरी का काम करने वाले अहमद अहजाम को जब संदिग्ध आतंकी मानकर जेल में डाला गया तो उन्हें अपनी जिंदगी से उम्मीदें खत्म हो गईं. उन्होंने ग्वांतानामो बे की जेल में 12 साल बड़ी मुश्किलों में काटे. इसका अंत हुआ अब जाकर हुआ है और अब वह उरुग्वे में मिठाई बेच रहे हैं.
सीरियाई शहर अलेप्पो में पैदा हुए अहजाम छह और कैदियों के साथ चार साल पहले ग्वांतानामो बे उरुग्वे आए. तब अमेरिका और उरुग्वे के बीच सहमति बनी थी कि ऐसे संदिग्धों को रिहाई दे दी जाए. 2002 से अहजाम ग्वांतानामो बे की जेल में कैद थे और अब उन्हें उरुग्वे में पेस्ट्री-मिठाई का ठेला लगाने की इजाजत मिली है.
वह इसे अपना दूसरा जन्म मानते हैं और उरुग्वे की सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं. वह कहते हैं, ''मेरे लिए यह सपना पूरे होने जैसा है. मैं उरुग्वे के लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे स्वीकार किया.''
''अहमद अहजाम, अरब गैस्ट्रोनॉमी'' नाम के ठेला मोंटोवीडियो फार्मर्स मार्केट में हैं जहां उरुग्वे की कैंडी, मिठाई और पेस्ट्री बिकती है. सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए वह फेसबुक के जरिए अपना प्रचार कर रहे हैं और मिठाइयां बेच रहे हैं.
अहजाम की कहानी दूसरे संदिग्धों जैसी ही है. दरअसल, अमेरिका को शक था कि अहजाम अफगानिस्तान की तोरा बोरा पहाड़ियों पर रहा है और अल-कायदा व ओसामा बिल लादेन से जुड़ा हुआ है. सैन्य विभाग के मुताबिक, साल 2002 में उसे कंधार में गिरफ्तार किया गया और अमेरिकी अधिकारियों को सौंपा गया. इसके बाद से वह ग्वांतानामो की जेल में रह रहा था.
वापस नहीं लौटना चाहते सीरियाई रिफ्यूजी
जांच शुरू हुई तो अहजाम जैसे कई संदिग्धों के खिलाफ सबूत नहीं मिले. जब अमेरिका ने ऐसे संदिग्धों को रिहा करने का फैसला किया तो उरुग्वे से पनाह देने के बारे में सहमति बनी. बदले में उरुग्वे को आर्थिक सहायता मिली. कई कैदियों को उरुग्वे के माहौल के मुताबिक ढलने में दिक्कतें आईं और वे अपने वतन वापस लौट गए. लेकिन अहजाम यहां डटे रहे और काम करते रहे.
अहजाम के ठेले से पेस्ट्री खरीदने लोग कहते हैं, ''यह देखना सुखद है कि कैसे एक रिफ्यूजी खुशी-खुशी दूसरे देश में काम कर रहा है और अपने रास्ते ढूंढ रहा है. हर कोई जिंदगी जीना चाहता है.''
वीसी/एनआर (एएफपी)
रिफ्यूजियों के लिए नर्क बना लीबिया