"सचिन और भूटिया एक ही जैसे"
१३ जनवरी २०११भूटिया पिण्डलियों में चोट की वजह से कतर में हो रहे एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन हटन का कहना है कि 34 वर्षीय भूटिया की मौजूदगी ही टीम का हौसला बढाने के लिए काफी है.
शुक्रवार को बहरीन से होने वाले मुकाबले से पहले हटन ने कहा, "बाइचुंग और सचिन, यह तुलना यहां ऐसे बहुत से लोगों के दिमाग में चलती है जो क्रिकेट के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन इस वक्त दुनिया में बेहतरीन खिलाड़ी सचिन हैं और वह अच्छे रोल मॉडल भी हैं."
हटन कहते हैं कि सचिन और बाइचुंग में कई चीजें एक जैसी हैं. उनके मुताबिक, "दोनों की उम्र बराबर है और अब तक खेल रहे हैं. बाइचुंग ने कुछ साल पहले संन्यास लिया लेकिन अब वापस आए हैं. इस खिलाड़ी का हमारी टीम पर बहुत प्रभाव है और अगर वह मैदान पर नहीं होते हैं तो इससे हमें बहुत फर्क पड़ता है."
1999 से 2002 के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम बरी के लिए खेलने वाले भूटिया भारत के सबसे चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी हैं. भारत की ओर से उन्होंने रिकॉर्ड गोल भी किए हैं. वहीं 37 वर्षीय तेंदुलकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. द लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर तेंदुलकर को क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम