"सचिन के लिए जीता वर्ल्ड कप"
२ अप्रैल २०११सचिन तेंदुलकर
"वर्ल्ड कप जीतना मेरे जीवन का सबसे गौरवशाली पल है. मैंने इससे ज्यादा जिंदगी में कभी कुछ नहीं मांगा. मेरे टीम के साथियों को बहुत शुक्रिया. मैं खुशी के आंसू नहीं रोक पा रहा हूं. सभी सहयोगियों को, माइक हॉर्न को शुक्रिया जिन्होंने मुझे उम्मीदों का दबाव झेलने में मदद की. बुरे वक्त में भी टीम साथ रही और उन लोगों को गलत साबित किया जो हमारी क्षमता पर सवाल उठाते रहे. खुद पर भरोसा तो हमें शुरू से था लेकिन पिछले दो सालों में ये भरोसा लगातार बना रहा और मजबूत होता रहा. इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है. गैरी कर्स्टन और पैडी अप्टॉन को बहुत शुक्रिया."
युवराज सिंह
"हम लोगों ने यह वर्ल्ड कप सचिन के लिए जीता है."
गौतम गंभीर
"सारा श्रेय सचिन को जाता है. हम उनके लिए खेलते रहे. ऑस्ट्रेलिया को हराया पाकिस्तान को हराया और फिर आज सपना सच हो गया."
हरभजन सिंह
"मेरे लिये तो पूरी दुनिया मेरी बांहों में आ गई है. मैं तीन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहा. ये देश के लिए है बहुत शुक्रिया मेरे देश हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं. यह कप भारत के लोगों के लिए है."
जहीर खान
"मैं अपनीभावनाओं को जाहिर नहीं कर सकता, यह कप सचिन जैसी महान हस्ती को जाता है."
विराट कोहली
"यह कप भारत के लोगों के लिए है. यह मेरे पहला वर्ल्ड कप था और मैं इससे ज्यादा नहीं मांग सकता. तेंदुलकर लगातार 21 सालों तक अपने कंधे पर यह बोझ उठाते रहे इस बार हम लोगों ने भी मदद की. चक दे इंडिया."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार