सचिन नहीं, देश के लिए जीतो: किरमानी
११ फ़रवरी २०११समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए 1983 के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे सैयद किरमानी ने कहा कि वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के सदस्यों की भावना समझते हैं कि अधिकतर खिलाड़ी सचिन की ख़ातिर विश्व कप जीतना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इसकी वजह से टीम का ध्यान बंट नहीं जाना चाहिए.
किरमानी ने कहा कि ध्यान सचिन पर नहीं, विश्व कप पर होना चाहिए. सबका लक्ष्य देश के लिए खेलना होना चाहिए. किरमानी ने खिलाड़ियों को सलाह देने के अंदाज में कहा, "आप सचिन के लिए, या अपने कप्तान धोनी के लिए नहीं खेल रहे हैं. आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं."
कप्तान धोनी के अलावा गौतम गंभीर और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी कह चुके हैं कि वे विश्व कप में जीत हासिल करना चाहते हैं, क्योंकि सचिन के क्रिकेट करियर में यही एक बात रह गई है, जिसे वह हासिल नहीं कर पाए हैं.
किरमानी के अलावा लालचंद राजपूत ने भी कहा है कि जीत से पहले ऐसी बातें करना उचित नहीं है. पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर राजपूत 2007 में वर्ल्ड टी20 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर थे. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कतई सामने नहीं आनी चाहिए थी. जीत के बाद वे इसे किसी को समर्पित कर सकते हैं. फिलहाल उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना होना चाहिए.
रिपोर्ट: पीटीआई/उ भट्टाचार्य
संपादन: एस गौड़