सचिन ने की जयसूर्या की बराबरी
१६ जनवरी २०११सचिन जैसे ही जोहानिसबर्ग के ग्राउंड पर उतरे, उन्होंने जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड पहले ही बना चुके हैं. सचिन के नाम 177 टेस्ट हैं. सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. वनडे में भी सबसे ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए हैं और क्रिकेट के ज्यादातर रिकॉर्डबुक अब सिर्फ सचिन के नाम से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म हो जाते हैं.
पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने अमर पारी खेलते हुए ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में पहला दोहरा शतक लगा दिया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वनडे मैचों में उनके नाम 17000 से ज्यादा रन हैं, जो जयसूर्या से 4000 ज्यादा हैं. उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 46 शतक लगा रखे हैं, जो दूसरे नंबर पर काबिज रिकी पोंटिंग से 17 ज्यादा हैं.
जहां तक टेस्ट मैचों का सवाल है, 37 साल के सचिन के नाम 51 शतक हैं, जो दूसरे नंबर पर जैक कालिस से 11 ज्यादा हैं और टेस्ट मैचों में 50 शतक बनाने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ईशा भाटिया