सचिन पहली बार बने विज्डन क्रिकेटर
१३ अप्रैल २०११भारत के वीरेन्द्र सहवाग के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस को यह खिताब दिया जा चुका है. पिछले दो साल से विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भारत के वीरेंद्र सहवाग जीतते आ रहे थे.
बुधवार को विज्डन क्रिकेटर्स कैलेंडर का 148वां संस्करण लॉंन्च किया गया और पहली बार ऐसा हुआ है कि तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया गया. 2007 में विज्डन ने कहा था कि अगर 1998 में इस तरह का कोई अवॉर्ड होता तो सचिन को उसी समय यह अवॉर्ड दे दिया जाता. उन्हें 2009 में विज्डन क्रिकेट टीम में चौथे नंबर पर शामिल किया गया.
21 साल लंबे करियर में सचिन का एक ही सपना बाकी था कि भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बने. इस साल वह भी पूरा हो गया.
37 साल के सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 1500 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए. इनमें सात शतक शामिल हैं. सचिन का औसत 78 का रहा है. उसी साल फरवरी महीने में वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. दिसंबर में उन्होंने 50 टेस्ट शतक बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड कायम किया. ये दोनों ही उपलब्धियां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम के सामने हासिल कीं और एक ही साल में.
विज्डन ने तेंदुलकर के बारे में लिखा है, "विज्डन उन्हें 2010 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब देकर उनकी महानता को सलाम करती है."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम