1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबको चाहिए, सचिन के लिए भारत रत्न

७ अप्रैल २०११

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के लिए भारत रत्न की मांग की है. यह मांग अब हर तरफ से उठ रही है.

https://p.dw.com/p/10p5M
तस्वीर: AP

सचिन तेंदुलकर के लिए भारत रत्न की मांग अलग अलग क्षेत्रों और अलग अलग हस्तियों की तरफ से आ रही है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह मांग कर चुके हैं. धोनी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, 200 फीसदी. वह इसके लिए आदर्श उम्मीदवार हैं. उन्होंने 21 साल तक देश की सेवा की है और आने वाले कुछ और साल तक करते रहेंगे."

तेंदुलकर के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले उनके साथी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग भी अपना समर्थन जता चुके हैं. सहवाग ने कहा, "मुझे नहीं पता भारत रत्न देने के लिए क्या नियम कायदे हैं. पूरा देश चाहता है कि सचिन को भारत रत्न दिया जाए. एक फैन के तौर पर मैं भी चाहता हूं कि उन्हें यह सम्मान मिले."

NO FLASH World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka
तस्वीर: AP

हरभजन सिंह ने कहा कि तेंदुलकर ने भारतीयों को 21 साल तक अपने क्रिकेट से खुशी दी है और यह बिल्कुल सही वक्त है जब उन्हें भारत रत्न दिया जाए.

क्रिकेट के बाहर से

क्रिकेटर ही नहीं, दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी इस आवाज में अपना सुर मिला रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै मानते हैं कि सचिन तेंदुलकर भारत रत्न के हकदार हैं. उन्होंने कहा, "जिस तरह पिछले कई सालों से वह खेल रहे हैं, सचिन निश्चित तौर पर इस सम्मान के हकदार हैं. वही वर्ल्ड कप में हमारी जीत के मास्टरमाइंड रहे हैं."

नेता भी तेजी से उठती इस मांग में अपनी आवाज मिला रहे हैं. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि ब्रैडमैन की तरह ही सचिन ने भी दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को खुशी दी है और वह भारत रत्न के पूरे हकदार हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी