1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग मैच उड़ा ले गएः साकिब

२० फ़रवरी २०११

बांग्लादेश का मानना है कि भारत के ओपनर वीरेंद्र सहवाग अकेले दम पर मैच उड़ा ले गए और उनकी टीम को कभी भी वापसी का मौका मिला ही नहीं. बांग्लादेश के कप्तान साकिब उल हसन ने कहा कि उनकी टीम ने बहुत चौके छक्के पिटवा दिए.

https://p.dw.com/p/10Kcs
कप्तान साकिब अल हसनतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप के पहले मैच में 87 रन से हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, "सहवाग उड़ा ले गए. उन्होंने सच में अद्भुत खेला." सहवाग ने सिर्फ 140 गेंद में 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 175 रन बनाए और तभी यह तय हो गया कि जीत किसकी होगी.

बांग्लादेश के कप्तान चौके छक्कों से परेशान दिखे. भारतीय पारी में 29 चौके और सात छक्के लगे. साकिब उल हसन का कहना है, "हमने कई गेंदें ऐसी डालीं, जिस पर बाउंड्री लगी. उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैचों में हमारे गेंदबाज लय में लौटेंगे."

Virender Sehwag
तस्वीर: AP

पिछले वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत को पटखनी देने वाले बांग्लादेश ने इस बार के वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी अच्छा संघर्ष किया लेकिन इस बार वह भारत की ताकतवर टीम से पार नहीं पा सकी. हालांकि ओपनर तमीम इकबाल ने 70 और कप्तान साकिब ने 50 गेंद में तेज 55 रन जरूर बनाए.

भारत का अगला मैच 27 फरवरी को इंग्लैंड से खेलना है, जबकि बांग्लादेश को 25 फरवरी को आयरलैंड की कमजोर टीम से भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी