साफ कंप्यूटर होते हैं तेज कंप्यूटर
१८ अप्रैल २०११जर्मनी में म्यूनिख सेना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हाराल्ड गोएर्ल का कहना है, "सामान्य स्थिति में जब कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है तो अपने आप ही उसमें बेकार जानकारी या डाटा जमा होने लगती है." इससे कंप्यूटर की गति भी धीमी हो जाती है और स्क्रीन पर एरर मेसेज या कंप्यूटर में गड़बड़ी के संदेश दिखने लगते हैं. हालांकि गोएर्ल का मानना है कि रोजाना कंप्यूटर को साफ करने की कोई जरूरत नहीं. अगर आपको लगे कि कंप्यूटर में पेरशानी आ रही है तो आप इसे सिस्टम क्लीन अप से बेकार के डाटा और फाइल हटा सकते हैं.
गोएर्ल कहते हैं कि कंप्यूटर के धीरे चलने के पीछे सबसे बड़ा कारण ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के बाद दोबारा निकाला जाता है. वजह इसकी यह है कि प्रोग्राम को हटाने के बाद भी कंप्यूटर में इसके कुछ हिस्से बच जाते हैं और यह सिस्टम में गड़बड़ी फैलाते हैं. विंडोज रजिस्ट्री फाइल में इस तरह का कचरा जमा होता है और यह सिस्टम में परेशानी लाता है. गोएर्ल कहते हैं कि विंडोज की रजिस्ट्री फाइल टेलिफोन रजिस्टर जैसी होती है. प्रोग्राम को जब हटाया जाता है तो अकसर इस रजिस्ट्री से प्रोग्राम से संबंधित डाटा नहीं हटता. इस वजह से फाइल बड़ी हो जाती है. और टेलिफोन बुक में जैसे होता है, किताब जितनी मोटी होगी, नंबर ढूंढने में उतना ही वक्त लगेगा. इसे साफ करने के लिए सीसीक्लीनर, वाइसक्लीनर और एडवान्स्ड सिस्टम केयर जैसे प्रोग्राम का उपयोग किया जा सकता है.
प्रोग्राम हटाते वक्त हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं. जर्मनी के मिटवाइडा विज्ञान विश्वविद्यालय के योआखिम गाइलर कहते हैं कि कई प्रोग्राम ऐसे भी होते हैं जो सिस्टम की लाइब्रेरी में नुकसान करते हैं. लाइब्रेरी कंप्यूटर में जानकारी की एक फाइल को कहते हैं जिसका उपयोग कई प्रोग्राम एक साथ कर सकते हैं. अगर गलती से यह लाइब्रेरी डिलीट हो जाती है, तो कंप्यूटर में कई प्रोग्राम नहीं चलेंगे और हो सकता है कि कंप्यूटर पूरी तरह ठप्प हो जाए. ऐसी स्थिति में कंप्यूटर में दोबारा विंडोज, लाइनक्स या मैक ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करना पड़ सकता है.
साफ कंप्यूटरों पर किताब लिखने वाले जोएर्ग शीब कहते हैं कि सफाई के लिए ट्यून अप यूटिलिटीज, ट्विन7.2.0 या पीसी चेक जैसे प्रोग्राम चलाने से फायदा होगा. इन प्रोग्राम की यह खासियत है कि यह हार्ड ड्राइव ही नहीं बल्कि रजिस्ट्री फाइलों से भी कचरा बाहर निकाल लेते हैं. और जैसा कि गाइलर कहते हैं, कंप्यूटर को उत्तम तेजी पर रखने के लिए हमेशा हार्ड ड्राइव को साफ रखना चाहिए. हार्ड ड्राइव का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा खाली रहना चाहिए ताकि कंप्यूटर आराम से चल सके. इससे कंप्यूटर को ही नहीं, आपको भी फायदा होगा क्योंकि आपके प्रोग्राम तेजी से चलेंगे और आपको आपकी मनपसंद जानकारी आराम से मिलेगी.
रिपोर्टःडीपीए/एमजी
संपादनःएन रंजन