1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सायना इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में

२५ जून २०११

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं. चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने कड़े मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हरा कर फाइनल की राह तैयार की. अब सायना खिताब बचाने उतरेंगी.

https://p.dw.com/p/11jSt
तस्वीर: AP

सेमीफाइनल में सायना ने चीन की शाओ चिह चेंग को मात दी. पहला गेम 21-14 से सायना ने जीता. दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने सायना को 14-21 से हरा दिया. तीसरा और निर्णायक गेम कांटेदार रहा. काफी देर तक दोनों बराबरी पर रहे लेकिन आखिरकार 21-17 के स्कोर के सायना ने बाजी मार ली. चेंग ने हार के बावजूद टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों की नजरें चुराईं. चेंग ने पहली वरीयता प्राप्त शिचियान वांग और सांतवी वरीयता प्राप्त चिंग लियू को बाहर का रास्ता दिखाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

जीत के साथ 21 साल की भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के सामने अब अपना खिताब बचाने की चुनौती है. सायना ने बीते साल इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज जीता था. यह टूर्नामेंट जीतने के बाद सायना ने 2010 में हुए बाकी बड़े मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन किया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी